scorecardresearch
 

Ranveer Singh के शो में सवाल का जवाब देते हुए अटके Salman Khan, ली BB कंटेस्टेंट्स की मदद

सलमान खान और रणवीर सिंह घरवालों पर नया बम फोड़ने वाले हैं. रणवीर सिंह के शो में सलमान खान सवाल का जवाब देते हुए अटक जाते हैं. ऐसे में वे बीबी हाउस के घरवालों से मदद लेते हैं. शो का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें घरवाले सलमान खान की मदद करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रणवीर सिंह के शो में पहुंचे सलमान खान
  • फिल्म अंतिम का किया प्रमोशन

सलमान खान की फिल्म अंतिम- द फाइनल ट्रूथ जल्द रिलीज होने वाली है. दबंग खान क्विज शो द बिग पिक्चर में अपने जीजा आयुष शर्मा के साथ फिल्म को प्रमोट करने पहुंचे. लेकिन वहां पर ऐसा क्या हुआ कि सलमान खान को बिग बॉस 15 कंटेस्टेंट्स की मदद की जरूरत पड़ी. चलिए जानते हैं.

Advertisement

रणवीर सिंह के शो में पहुंचे सलमान    
सलमान खान और रणवीर सिंह घरवालों पर नया बम फोड़ने वाले हैं. रणवीर सिंह के शो में सलमान खान सवाल का जवाब देते हुए अटक जाते हैं. ऐसे में वे बीबी हाउस के घरवालों से मदद लेते हैं. शो का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें घरवाले सलमान खान की मदद करते नजर आ रहे हैं. जय भानुशाली और विशाल कोटियन सलमान को सही जवाब देने में हेल्प करते हैं. शो में काफी सारी मस्ती और हंगामा होता है.

Ananya Panday की कजिन Alanna ने की सगाई, समंदर किनारे बॉयफ्रेंड ने दिया रोमांटिक प्रपोजल
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

रणवीर सिंह शो द बिग पिक्चर के लॉन्च से पहले बिग बॉस में उसका प्रमोशन करने पहुंचे थे. तब भी रणवीर सिंह ने घरवालों से मुलाकात की थी. खास बात ये है कि रणवीर सिंह का ये शो सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं. रणवीर सिंह का ये शो जबसे लॉन्च हुआ है सुर्खियों में बना हुआ है. शो को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. शो में सेलेब्स भी अपनी फिल्म का प्रमोशन करने आते हैं. सूर्यवंशी का प्रमोशन करने रणवीर के शो में रोहित शेट्टी और कटरीना कैफ नजर आए थे.

Advertisement

Simba के आतंकवादी कमेंट पर Umar Riaz के पिता का रिएक्शन, बोले- Salman Khan का इंतजार कर रहा
 

बात करें बिग बॉस की तो पांचवें हफ्ते में घर में काफी कुछ हुआ. सिंबा का एग्रेसिव साइड दिखा. उन्होंने उमर रियाज को पूल में धक्का दिया. उमर को आतंकवादी कहा. इन सभी बातों के लिए सिंबा को खूब ट्रोल किया गया. देखना होगा सलमान खान इस पर कैसे रिएक्ट करते हैं. वीकेंड का वार में एकता कपूर, भाग्यश्री और सुरभि चंदना स्पेशल गेस्ट बनकर शो में पहुंचेंगी.


 

Advertisement
Advertisement