अक्टूबर से सलमान खान बिग बॉस का 11वां सीजन लेकर हाजिर होने वाले हैं. बिग बॉस के फैंस बेसब्री से शो के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच शो के पहले टास्क और फॉर्मेट के बारे में खुलासा हुआ है. वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के अनुसार इस बार शो को दिलचस्प बनाने के लिए कई सीक्रेट टास्क होंगे और प्यार की लुका-छिपी भी होगी.
रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस के घर का पहला टास्क बेहद ही दिलचस्प होगा. जिसमें सदस्यों को पड़ोसियों पर नजर रखनी होगी. घरवालों को एक-दूसरे की जासूसी करनी होगी और फिर बिग बॉस को सूचित करना होगा. पड़ोसी एक-दूसरे कंटेस्टेंट के सीक्रेट लीक करने पर जीतेंगे. यही वजह है कि अब तक रिलीज हुए बिग बॉस के तीनों प्रोमो में पड़ोसी थीम ही हाईलाइट हुआ है.
इसके अलावा बिग बॉस के घर में इस बार खुलेआम आशिकी होगी. जी हां, घर में कंटेस्टेंट को सीक्रेट डेटिंग करने का टास्क दिया जाएगा. कपल को चोरी छिपे डेट करने को कहा जाएगा और अगर उनकी डेटिंग पड़ोसियों ने पकड़ ली तो उन्हें सजा दी जाएगी. अगर कपल को पड़ोसी पकड़ने में नाकामयाब हुए तो उन्हें इम्यूनिटी दी जाएगी.
बिग बॉस का नया प्रोमो जारी, पड़ोसी मौनी के लिए सलमान ने बुक की बालकनी सीट
बेवसाइट के अनुसार, इस बार बिग बॉस का घर बाकी सीजन से बड़ा होगा. सेलेब्रिटी और कॉमनर्स एकसाथ रहेंगे लेकिन घर को अलग अलग ब्लॉक्स में बांटा जाएगा. घरवालों को इम्यूनिटी पाने के लिए टास्क करना पड़ेगा. हर सदस्य को कुछ सुविधाएं दी जाएंगी. टास्क पूरा करने पर घरवालों को बोनस प्वॉइंट्स मिलेंगे.
कुछ दिन पहले ही शो का तीसरा प्रोमो रिलीज हुआ है जिसमें टीवी की नागिन मॉनी रॉय सलमान खान की पड़ोसन बनी नजर आई थीं.
PHOTO: ये हैं बिग बॉस की हॉट पड़ोसन, इनके बारे में नहीं जानते होंगे ये बातें
शो के फॉर्मेट को इंटररेस्टिंग बनाने के लिए मेकर्स हर कोशिश कर रहे हैं. बिग बॉस के शो में टीवी के कई बड़े स्टार्स के शामिल होने की खबरें हैं. इनमें निकितन धीर, पर्ल पुरी, नीति टेलर, अबरार जहूर जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं.