scorecardresearch
 

Bigg Boss 15 Promo: खाकी वर्दी पहने जंगल में सलमान खान, स्पीकिंग ट्री ने पूछा- ये क्या जगह है?

शो का प्रोमो वीडियो देखकर ये तो साफ है कि इस बार का बिग बॉस 15 कई सारे ट्विस्ट्स और संकट से भरा होने वाला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, घर में एंट्री करने से पहले ही बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स को कई चैलेंजेस से गुजरना होगा. 

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिग बॉस 15 का नया प्रोमो आउट
  • जंगल में नजर आए सलमान
  • जल्द टीवी पर दस्तक देगा शो

इंडिया का सबसे बड़ा और हिट रियलिटी शो बिग बॉस 15 एक बार फिर टीवी पर दस्तक देने को तैयार है. सलमान खान के मचअवेटेड कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो का प्रोमो वीडियो सामने आ गया है. शो के प्रोमो वीडियो में सलमान खान जंगल में दिखाई दे रहे हैं और पेड़ 'विश्वसुंत्री' से बात कर रहे हैं. बता दें कि 'विश्वसुंत्री' (Vishwasuntree) कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की एवरग्रीन डीवा रेखा हैं.

Advertisement

बिग बॉस के प्रोमो में छाई रेखा की आवाज
प्रोमो वीडियो में रेखा की आवाज बैकग्राउंड में आ रही है. वो गाते हुए पूछती हैं, "ये क्या जगह है दोस्तों", जिसके जवाब में सलमान खान कहते हैं, "यही मेरा सवाल है". इसके बाद रेखा पूछती हैं, "सलमान पहचाना?" और इसके बाद सलमान उन्हें 'विश्वसुंत्री' (Vishwasuntree) कहकर इंट्रोड्यूस करते हैं. 

बिग बॉस 15 में होंगे कई ट्विस्ट्स
शो का प्रोमो वीडियो देखकर ये तो साफ है कि इस बार का बिग बॉस 15 कई सारे ट्विस्ट्स और संकट से भरा होने वाला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, घर में एंट्री करने से पहले ही बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स को कई चैलेंजेस से गुजरना होगा. 

मीरा राजपूत ने शेयर किया मजेदार Video, पहली बार सुनाई दी बेटे जैन की आवाज 

यहां देखें प्रोमो वीडियो

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

BB OTT: शमिता शेट्टी की दूसरी एंट्री पर काम्या पंजाबी ने उठाया सवाल, एक्ट्रेस के फैंस ने कर दिया ट्रोल 

Advertisement

फैंस की बड़ी एक्साइटमेंट
बिग बॉस 15 का प्रोमो सामने आते ही फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है. बिग बॉस और सलमान खान के फैंस बेसब्री से अपने फेवरेट शो के टीवी पर आने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं बिग बॉस ओटीटी 6 हफ्तों तक ही वूट पर दिखाया जाएगा. इसके बाद जो कंटेस्टेंट्स बच जाएंगे उन्हें सलमान खान वाले शो बिग बॉस 15 में आने को मौका मिलेगा.

बिग बॉस में आने को लेकर रेखा ने कहा ये
एवरग्रीन रेखा ने शो के प्रोमो में एक पेड़ के लिए स्पेशल वॉइस ओवर किया है. शो के बारे में बोलते हुए रेखा ने  कहा- बिग बॉस एक नायाब शो है. इसमें ड्रामा, एक्शन, फन और रोमांच है. इस शो से आप जिंदगी का क्रैश कोर्स कर सकते हैं. अगर कोई धैर्य से और शांति से रह रहा है तो वो अपना बेस्ट निकलकर बाहर आ सकता है. इससे बेहतर और क्या हो सकता है.  

रेखा ने कहा- ये एक रोमांचक नई जर्नी होने वाली है. मैं स्पीकिंग ट्री के लिए वॉइस ओवर कर रही हूं. जिसे सलमान खान 'विश्वसुंत्री' Vishwasuntree कहकर पुकारते हैं. एक वाइब्रेंट ट्री ज्ञान, आशा और विश्वास से भरा पेड़ है. सलमान खान के साथ काम करना हमेशा से सुखद अनुभव रहा है."

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement