इंडिया का सबसे बड़ा और हिट रियलिटी शो बिग बॉस 15 एक बार फिर टीवी पर दस्तक देने को तैयार है. सलमान खान के मचअवेटेड कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो का प्रोमो वीडियो सामने आ गया है. शो के प्रोमो वीडियो में सलमान खान जंगल में दिखाई दे रहे हैं और पेड़ 'विश्वसुंत्री' से बात कर रहे हैं. बता दें कि 'विश्वसुंत्री' (Vishwasuntree) कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की एवरग्रीन डीवा रेखा हैं.
बिग बॉस के प्रोमो में छाई रेखा की आवाज
प्रोमो वीडियो में रेखा की आवाज बैकग्राउंड में आ रही है. वो गाते हुए पूछती हैं, "ये क्या जगह है दोस्तों", जिसके जवाब में सलमान खान कहते हैं, "यही मेरा सवाल है". इसके बाद रेखा पूछती हैं, "सलमान पहचाना?" और इसके बाद सलमान उन्हें 'विश्वसुंत्री' (Vishwasuntree) कहकर इंट्रोड्यूस करते हैं.
बिग बॉस 15 में होंगे कई ट्विस्ट्स
शो का प्रोमो वीडियो देखकर ये तो साफ है कि इस बार का बिग बॉस 15 कई सारे ट्विस्ट्स और संकट से भरा होने वाला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, घर में एंट्री करने से पहले ही बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स को कई चैलेंजेस से गुजरना होगा.
मीरा राजपूत ने शेयर किया मजेदार Video, पहली बार सुनाई दी बेटे जैन की आवाज
यहां देखें प्रोमो वीडियो
फैंस की बड़ी एक्साइटमेंट
बिग बॉस 15 का प्रोमो सामने आते ही फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है. बिग बॉस और सलमान खान के फैंस बेसब्री से अपने फेवरेट शो के टीवी पर आने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं बिग बॉस ओटीटी 6 हफ्तों तक ही वूट पर दिखाया जाएगा. इसके बाद जो कंटेस्टेंट्स बच जाएंगे उन्हें सलमान खान वाले शो बिग बॉस 15 में आने को मौका मिलेगा.
बिग बॉस में आने को लेकर रेखा ने कहा ये
एवरग्रीन रेखा ने शो के प्रोमो में एक पेड़ के लिए स्पेशल वॉइस ओवर किया है. शो के बारे में बोलते हुए रेखा ने कहा- बिग बॉस एक नायाब शो है. इसमें ड्रामा, एक्शन, फन और रोमांच है. इस शो से आप जिंदगी का क्रैश कोर्स कर सकते हैं. अगर कोई धैर्य से और शांति से रह रहा है तो वो अपना बेस्ट निकलकर बाहर आ सकता है. इससे बेहतर और क्या हो सकता है.
रेखा ने कहा- ये एक रोमांचक नई जर्नी होने वाली है. मैं स्पीकिंग ट्री के लिए वॉइस ओवर कर रही हूं. जिसे सलमान खान 'विश्वसुंत्री' Vishwasuntree कहकर पुकारते हैं. एक वाइब्रेंट ट्री ज्ञान, आशा और विश्वास से भरा पेड़ है. सलमान खान के साथ काम करना हमेशा से सुखद अनुभव रहा है."