बिग बॉस के 11वें सीजन की हर तरफ इन दिनों चर्चा हो रही है. घर में मौजूद मजेदार और एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट की वजह से यह शो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. शो की पॉपुलैरिटी को देखते हुए मेकर्स दो हफ्ते का एक्सटेंशन बढ़ाने की प्लानिंग कर रहे हैं.
वे सलमान खान के शो की बढ़ती पॉपुलैरिटी को भुनाने की भिराक में हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि मेकर्स ने अचानक से शो की समयसीमा बढ़ाने का फैसला किया है. अब ग्रैंड फिनाले अगले साल जनवरी में होगा. खैर इस मामले में सलमान खान से बात करने के बाद ही अंतिम फैसला लिया जाएगा.
बिग बॉस से बाहर अर्शी खान का जलवा, Google सर्च में 'टॉप'
अगर इस खबर पर मुहर लगती है तो फैंस के लिए यह नए साल के तोहफे जैसा होगा. तीन महीने से बिग बॉस के आदी हो चुके फैंस के लिए यह बहुत बड़ी गुड न्यूज है. शो का क्रेज इस कदर है कि दर्शक सीजन खत्म होने के बाद अगले सीजन का इंतजार करते हैं.
बता दें, इन दिनों शो में दो वाइल्ड कार्ड एंट्री के आने की खबरें हैं. अभी तक घर में एक ही वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है. ढिंचैक पूजा जल्दी शो से बाहर हो गई थीं. गहना वशिष्ठ और प्रियांक की एक्स गर्लफ्रेंड दिव्या के आने की चर्चा है.
बिग बॉस में अजीबोगरीब टास्क: अर्शी हुईं प्रेग्नेंट, प्रियांक ने पहनी बिकिनी
सेलेब्रिटी और कॉमनर्स की थीम पर आधारित इस सीजन में हिना खान, शिल्पा शिंदे, हितेन तेजवानी, अर्शी खान, सपना चौधरी जैसे मजबूत और पॉपुलर शख्सियत शामिल हुए. अर्शी खान का जलवा तो घर से बाहर भी बना हुआ है. वह 2017 में सबसे ज्यादा गूगल सर्च की जाने वाली हस्ती बन गई हैं. सनी लियोनी के बाद गूगल ट्रेंडिंग लिस्ट में अर्शी का नाम है.