एक्टर जय भानुशाली इस हफ्ते बिग बॉस में काफी ज्यादा हाईलाइट हुए. बीते वीकेंड का वार में फराह खान ने शो में आकर जय भानुशाली को सलाह दी थी कि वो गेम में अपना योगदान बढ़ाए. जिसके बाद से जय भानुशाली गेम को लेकर एग्रेसिव दिखे. जय ने टिकट टू मुख्य घर टास्क में अपने प्रिंसिंपल्स का ऐसा हवाला दिया कि उन्होंने प्राइज मनी ही जोरी करवा दी.
जय भानुशाली के उसूलों को सलमान खान ने बताया फेक
जय के इस रवैये पर सलमान खान ने वीकेंड का वार में रिएक्ट किया. जय भानुशाली के प्रिंसिंपल को सलमान खान ने फेक बताया. जय ने सभी घरवालों से कहा था कि वे किसी का पैसा मारकर गेम में आगे नहीं बढ़ेंगे. ये उनके प्रिंसिपल्स के खिलाफ है. अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में जय भानुशाली पर निशाना साधते हुए सलमान खान ने कहा कि प्राइज मनी को सुरक्षित करने के लिए जय के प्रिंसिपल्स 100 फीसदी फेक थे. प्राइज मनी बिग बॉस की है. तुमने क्यों अपनी इमेज बचाने के लिए इस बात पर इतना स्ट्रॉन्ग स्टैंड रखा. ये आपको ले डूबेगा.
ड्रग्स केस: Ananya Panday को समीर वानखेड़े ने लगाई फटकार, देर से पहुंची थीं NCB दफ्तर
जय ने बिगाड़ा था प्रतीक सहजपाल का गेम
इस टास्क में जय और प्रतीक सहजपाल एक ही टीम में थे. क्योंकि इस टास्क को जीतने पर प्राइज मनी के थोड़े अमाउंट की कुर्बानी देनी थी, इसलिए जय ने फैसला किया कि वो ऐसा नहीं होने देंगे. जय ने टास्क जीतकर मुख्य घर में जाने वालों से वादा लिया कि वो विनर की प्राइज मनी में से कम हुए पैसे को वापस करेंगे. प्रतीक ने ऐसा करने से मना कर दिया. इसके बाद जय ने प्रतीक सहजपाल के खिलाफ खेलने की ठानी और प्रतीक को टास्क नहीं खेलने दिया. दोनों के बीच काफी छीना झपटी हुई.
दिग्गज एक्ट्रेस Minoo Mumtaz का कनाडा में निधन, भाई अनवर अली ने दी जानकारी
जय भानुशाली की वजह से सीजन 15 के विनर की प्राइज मनी फिलहाल जीरो हो गई है. टास्क के दौरान प्राइज मनी से 25 लाख घटे. फिर जंगलवासियों ने बिग बॉस के मुख्य घर में आने के लिए प्राइज मनी की बची हुई 25 लाख की राशि की कुर्बानी दी. इसका मलतब 50 लाख की प्राइज मनी अब जीरो हो गई है. टास्क के दौरान खर्च हुए 25 लाख को गेम में आगे कमाने का मौका मिल सकता है. लेकिन बाकी के 25 लाख का जीतने का फिर से कभी मौका नहीं मिलेगा.