बिग बॉस 15 का पहला वीकेंड का वार धमाकेदार होने वाला है. जिसमें होस्ट सलमान खान का गुस्सा प्रतीक सहजपाल पर जमकर फूटेगा. वीकेंड का वार का प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इसमें सलमान खान ने प्रतीक सहजपाल की ऐसी जमकर क्लास लगाई है जिसे वो हमेशा याद रखेंगे.
प्रतीक की घटिया हरकत, नहीं मांगी माफी
खासतौर पर विधि पंड्या के मामले का जिक्र करते हुए सलमान ने प्रतीक सहजपाल को खूब खरी खोटी सुनाई. बिग बॉस लवर्स जानते ही होंगे कि बीते एपिसोड में प्रतीक ने कैसे टास्क जीतने के चक्कर में सारी हदें पार कर दी थी. विधि पंड्या बाथरूम में नहा रही थीं और प्रतीक ने बाथरूम का लॉक तोड़ने की कोशिश की. बाद में जब घरवालों ने प्रतीक को उनकी गलती बताई तो प्रतीक को अपनी गलती नजर नहीं आई. इस वाकये के लिए प्रतीक ने माफी भी नहीं मांगी.
Bhai blast on #PratikSehajpal right, left and centre 😂😂🤣🤣
— HBD Saumya Di ❤️ #SDDay (@iBeingRaaz) October 8, 2021
Full maza aane wala hai bhidu.. Episode for Salmaniacs ❤️ #WeekendKaVaar #SalmanKhan #BiggBoss15 pic.twitter.com/TKjWuZwPsY
Khesari Lal Bhojpuri Song: यूट्यूब पर धूम मचा रहा खेसारी लाल का भक्तिगीत 'सुना राजा अरहुल ताजा'
सलमान खान ने लगाई प्रतीक की क्लास
अपकमिंग एपिसोड में प्रतीक सहजपाल को अपनी इस हरकत के लिए सलमान खान की डांट सुनने को मिलेगी. प्रोमो में सलमान खान प्रतीक पर गुस्सा होते हुए कह रहे हैं- प्रतीक तुम बेवकूफ लग रहे हो. कोई अगर ये कहता है मेरी मां और बहन बाथरूम में होती तब भी मैं यही करता गेम के लिए..वाह. मतलब गेम मां और बहन से बढ़कर है. विधि अगर चाहती तो आपकी धज्जियां उड़ा सकती थी. अगर मेरी बहन होती तो मैं आपकी....
जाह्नवी कपूर से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक, टैटू के जरिए पेरेंट्स के लिए जताया प्यार
बिग बॉस फैनक्लब पर खबरें हैं कि प्रतीक सहजपाल को सलमान खान ने घर की प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने और हिंसा करने के लिए भी लताड़ लगाई है. साथ ही सभी जंगलवासियों को मुख्य घर के अंदर जाकर नियम तोड़ने को लेकर भी खरी खोटी सुनाई. सीजन 15 का पहला वीकेंड का वार फुलऑन एंटरटेनिंग होने वाला है, जहां टीवी जगत के नामी सितारे और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट्स गेस्ट बनकर शो में नजर आएंगे.