बिग बॉस 14 में इस वीकेंड का वार घर के लगभग सभी घरवालों की क्लास लगी. लेकिन पूरे शो के दौरान सलमान खान कंटेस्टेंट एजाज खान पर मेहरबान नजर आए. उन्होंने बारी बारी से सभी को अलग-अलग मुद्दों पर फटकारा. जब बात एजाज और पवित्रा की अग्रेसिव लड़ाई की आई तब उन्होंने सभी की क्लास लगा दी.
दरअसल, पिछले हफ्ते पवित्रा पुनिया ने एजाज के साथ बदतमीजी की थी. उन्होंने एजाज को अपशब्द कहे और धक्का-मुक्की भी की, जबकि एजाज चोटिल हैं. उसी हफ्ते जैस्मिन और एजाज के बीच भी कहासुनी देखने को मिली. इतना ही नहीं जान कुमार सानू ने भी एजाज के साथ गाली-गलौच की. तीनों को अपनी-अपनी हरकतों के लिए सुनना पड़ा. वहीं जिन्होंने घरवालों के इस बर्ताव पर कुछ नहीं कहा उन्हें भी सलमान ने खूब सुनाया.
अभिनव-राहुल को भी सुनाया
सलमान ने अभिनव से कहा कि वे पवित्रा और एजाज के बीच हुई धक्का-मुक्की के समय वहीं थे, तो उन्हें पवित्रा को रोकना चाहिए था. कम से कम बाद में समझा सकते थे. निक्की तंबोली जो कि एजाज को दोस्त कहती हैं उन्होंने भी कुछ नहीं बोला. रुबीना जो इस तरह के बर्ताव पर लड़ जाती हैं वे भी चुप रहीं. राहुल वैद्य ने सफाई देनी चाही पर सलमान को उनकी सफाई जमी नहीं. शार्दुल और नैना हालांकि घर में नए हैं इसलिए इस फटकार के समय उनपर सलमान का गुस्सा कम नजर आया.
एजाज को सलमान ने दी ये सलाह
सलमान ने सभी से एक ही बात कही कि अगर कोई आपका दोस्त है तो आपका फर्ज है कि आप उन्हें गलत काम करने से रोकें. कम से कम उन्हें उनकी गलती का एहसास दिलाएं. मानना नहीं मानना ये उनके ऊपर निर्भर करता है. पूरा घर एजाज को कुछ ना कुछ कहता रहता है पर वो ज्यादा किसी से मुंह नहीं लगते. उनमें काफी संयम है. इस दौरान सलमान ने एजाज से भी अपने लिए स्टैंड लेने की सलाह दी.
शो में यह वीकेंड तो कुछ ऐसे ही गुजरा. इसके अलावा रविवार के शो में नैना सिंह घर से एविक्ट हो गईं. आने वाले एपिसोड में बिग बॉस के घर अदालत लगने वाली है. इस अदालत में फराह खान समेत दो अन्य खास मेहमान जजेज पैनल में शामिल होंगे.