कुछ दिन पहले यह सुनने में आया था कि सलमान खान बिग बॉस सीजन 8 को होस्ट करेंगे. लेकिन जैसे जैसे इसकी लॉन्चिंग का समय नजदीक आ रहा है तो ये सुनने को मिल रहा है कि
सलमान ने अभी तक इसके लिए हामी नहीं भरी है.
एक जाने माने अखबार से इस बारे में बात करते हुए सलमान ने कहा, ' अभी मुझे इसका कुछ आइडिया नहीं है. मैं इस शो के फॉरमेट को पसंद करता हूं, क्योंकि इससे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला लेकिन साथ्ा साथ मैंने भी इसे अपना काफी समय दिया है.
यह भी चर्चा है कि सलमान को इस शो को होस्ट करने के लिए हर हफ्ते 5 से 6 करोड़ रुपये ऑफर किए जा रहे हैं. लेकिन कुछ का कहना है कि इस शो के लिए अभी सलमान की फीस फाइनल नहीं हुई है इसलिए सलमान ने अभी शो की होस्टिंग को लेकर हामी नहीं भरी है. लेकिन इस बात पर सलमान ने यह माना है कि शो कितना पैसा देगा यह मायने नहीं रखता, बल्िक शो के जरिए जो परेशानी होती है उससे तकलीफ होती है.
'परेशानी यह है कि आपको पूरे-पूरे एपिसोड देखने पड़ते हैं. उसके बाद उनका एनालिसिस भी खुद करो और फिर उसे होस्ट करो. अपना बेस्ट देने के बाद भी चैनल या कंटैस्टेंट को लेकर प्रॉब्लम हो ही जाती है'. सलमान ने यह बात एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कही.
सलमान ने यह भी कहा कि चैनल आपसे कई ऐसी बातें कहने को भी कहता है जो कि आप नहीं कहना चाहते हैं.