बॉलीवुड एक्टर सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म 'ट्यूबलाइट' का प्रोमोशन को शुरू कर चुके हैं. पिछले कुछ समय से टीवी शोज फिल्म प्रमोशंनस का सबसे बड़ा मंच बन चुके हैं. खबरें आ रही हैं कि जल्द ही सलमान खान सुनील ग्रोवर और उनकी टीम के साथ शो सूट करने जा रहे हैं.
द टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक सलमान खान अपनी फिल्म के प्रोमोशन के लिए सुनील ग्रोवर, अली असगर, सुगंधा मिश्रा के साथ शूट करने वाले हैं. कपिल के साथ हुए विवाद के बाद इन कलाकारों ने उनके शो को अलविदा कह दिया था. फिलहाल सुनील सोनी के शो में अपनी टीम के साथ कॉमेडी करते नजर आ रहे हैं.
कपिल शर्मा से लड़ाई के बाद सुनील ग्रोवर ला रहे हैं नया शो, ऐसे की घोषणा
एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक एक सूत्र का कहना है कि हमलोगों ने हाल ही में एक प्रोमो शूट किया है जो जल्द ही ऑन-एयर होगा. सुनील ग्रोवर इस प्रोमो का हिस्सा नहीं थे क्योंकि वह अपने एक लाइव इवेंट के लिए ट्रैवेल कर रहे हैं. यह दो घंटे का एक स्पेशल एपिसोड होगा, जिसमें उन सारे कलाकार के शामिल होने की उम्मीद है.
कपिल ने मांगी सुनील ग्रोवर से माफी, मारपीट और बदसलूकी का था आरोप
बता दें कि इस दो घंटे के स्पेशल एपिसोड में सलमान खान के साथ फिल्म 'ट्यूबलाइट' की टीम के और मेंबर भी नजर आएंगे.
वहीं दूसरी तरफ कपिल के साथ हुए झगड़े के बाद सुनील ने 'द कपिल शर्मा शो' को अलविदा कह दिया था. उनके जाने बाद से ही इस शो की टीआरपी लगातार गिर रही है. बीएआरसी की रिपोर्ट की मानें तो 'द कपिल शर्मा शो' टीआरपी रेटेड टॉप 5 टीवी प्रोग्राम्स में भी शामिल नहीं है.
PHOTOS: ये है कपिल शर्मा की टीम, चौंकाने वाली है सभी की कमाई
हाल ही में ये सुनने में आ रहा है कि कपिल का शो ऑफ एयर होने वाला था लेकिन फिलहाल सलमान खान ने ऐसा होने से रोक दिया है.