सलमान खान ने बीते वीकेंड का वार में सिंगर राहुल वैद्य को उनकी गर्लफ्रेंड दिशा परमार के नाम पर चिढ़ाया. सलमान खान ने राहुल के दिशा को दिए गए प्रपोजल पर भी रिएक्ट किया. लेकिन जहां सलमान खान मस्ती मजाक कर रहे थे, वहीं राहुल वैद्य दबंग खान की बातें सुन टेशन में दिखे.
सलमान की बात सुन टेंशन में आए राहुल
दरअसल, सलमान खान ने पहले तो राहुल वैद्य से दिशा परमार के जवाब को लेकर सवाल किया. तो राहुल ने बताया कि दिशा की तरफ से अभी तक उनके प्रपोजल का कोई जवाब नहीं आया है. तभी सलमान ने मजाक करते हुए कहा कि उन्हें दिशा का जवाब कैसे मिलेगा वो तो इस वक्त थाईलैंड में हैं अपने बॉयफ्रेंड के साथ. सलमान खान का ये मजाक सुन जहां सभी घरवालों की हंसी छूट गई, वहीं राहुल वैद्य सलमान की बातें सुन टेंशन में आ गए. वे काफी डरे हुए नजर आए और सलमान से ऐसी बातें ना करने को कहा.
.@rahulvaidya23 believes that @RubiDilaik is 50% full of superiority complex.#BB14 #BiggBoss2020 #BiggBoss14 #WeekendKaVaar #HappyDiwali @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/HZFddb5svG
— COLORS (@ColorsTV) November 15, 2020
राहुल वैद्य ने सलमान खान से विनती करते हुए कहा कि वे कुछ भी कह लें लेकिन ऐसा ना कहें. क्या दिशा सच में थाईलैंड में हैं? राहुल को नर्वस होता देख फिर सलमान खान ने मजाक में कहा- क्या लोग थाईलैंड अपने बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड के साथ जाते हैं? इसके बाद सलमान खान दिशा के जवाब को लेकर क्रिएटिव से बात करने का नाटक करते हैं और राहुल से स्टोर रूम में जाने को बोलते हैं.
राहुल और बाकी घरवालों को लगता है कि शायद स्टोर रूम में दिशा हैं या उनकी तरफ से प्रपोजल का कोई जवाब आया है. लेकिन राहुल के साथ निराशा लगती है. स्टोर रूम मे तो टास्क के लिए रसगुल्ले रखे होते हैं. बाद में राहुल सलमान से पूछते हैं कि दिशा की तरफ से कोई मैसेज आया है क्या? जवाब में सलमान नहीं कहते हैं. बता दें, राहुल वैद्य ने पिछले एक एपिसोड में दिशा परमार को नेशनल टेलीविजन पर शादी के लिए प्रपोज किया था.