सुपरस्टार सलमान खान जल्द अपने प्रोडक्शन की अगलीफिल्म 'हीरो' के प्रमोशन के लिए रेमो डिसूजा के डांस शो 'डांस प्लस' के एक एपिसोड में बतौर होस्ट नजर आएंगे.
सलमान इससे पहले '10 का दम' और 'बिग बॉस' जैसे टीवी शो को होस्ट कर चुके हैं. वह इस शो में फिल्म 'हीरो' के लीड एक्टर्स अतिया शेट्टी और सूरज पंचोली के साथ पहुंचेंगे. शो के सेट से जुड़े एक सूत्र ने कहा, 'सलमान डांसर और शो के होस्ट राघव जुयाल के साथ मिलकर एपिसोड को को-होस्ट करेंगे.' सलमान, सूरज और अतिया गुरुवार को शो के सेट पर पहुंचेंगे. इस एपिसोड को रविवार को टेलीकास्ट किया जाएगा.
कोरियोग्राफर-फिल्म निर्देशक रेमो डिसूजा 'डांस प्लस' के 'सुपरजज' हैं, जबकि शक्ति मोहन, धर्मेश येलांदे और सुमित नागदेव इसके कैप्टन हैं.
इनपुट: IANS