scorecardresearch
 

'बिग बॉस' में साथ-साथ थिरकेंगे सलमान और एली

कटरीना कैफ और यूलिया वंटूर के बाद 'दबंग खान' सलमान ने एक और विदेशी बाला के साथ जोड़ी जमा ली है. यही नहीं सलमान जल्‍द ही इस खूबसूरत बाला के साथ मंच भी साझा करेंगे. हालांकि यह जोड़ी मंच से आगे बढ़ पाएगी या नहीं, इसे लेकर अभी कयास ही लगाए जा रहे हैं.

Advertisement
X
एली अवराम और सलमान खान
एली अवराम और सलमान खान

कटरीना कैफ और यूलिया वंटूर के बाद 'दबंग खान' सलमान ने एक और विदेशी बाला के साथ जोड़ी जमा ली है. यही नहीं सलमान जल्‍द ही इस खूबसूरत बाला के साथ मंच भी साझा करेंगे. हालांकि यह जोड़ी मंच से आगे बढ़ पाएगी या नहीं, इसे लेकर अभी कयास ही लगाए जा रहे हैं.

Advertisement

दरअसल, शनिवार को रियलिटी शो 'बिग बॉस-7' के भव्य समापन समारोह में सलमान फिल्‍म मिकी वायरस की 'कुंग-फू चमेली' एली अवराम के साथ जुगलबंदी करने वाले हैं. इस स्‍वीडिश-ग्रीक बाला के साथ सलमान अपनी सुपरहिट फिल्‍म 'एक था टाइगर' के गीत 'माशाअल्‍लाह' पर परफॉर्म करेंगे.

'पांच साल पहले की कटरीना'
एली बिग बॉस-7 की कंटेस्‍टेंट भी रह चुकी हैं. बहुतों का मानना है कि एली शो में सलमान की फेवरेट कंटेस्‍टेंट रही हैं. शो के दौरान सलमान ने भी कई बार एली को 'पांच साल पहले की कटरीना' बताया है. ऐसे में इस परफॉर्मेंस को सलमान के खास पसंद से जोड़कर देखा जा रहा है.

हालांकि यह पहली बार नहीं है जब एली और सलमान साथ में डांस करेंगे. इससे पहले 23 नवंबर को शो से एली के बेदखल होने पर भी दोनों ने फिल्‍म लव के गीत 'साथिया ये तूने क्या किया' पर डांस किया था.

Advertisement

समापन समारोह में परफॉर्म करने वाले अन्य कंटेस्‍टेंट में अरमान कोहली, प्रत्यूषा बनर्जी और काम्या पंजाबी भी शामिल होंगी. 'बिग बॉस-साथ 7' कलर्स चैनल पर प्रसारित होता है.

Advertisement
Advertisement