सलमान खान का बहुप्रतीक्षित शो बिग बॉस सीजन 13 का प्रीमियर आखिरकार हो चुका है. शो के पहले कंटेस्टेंट के तौर पर एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने एंट्री की. सिद्धार्थ कलर्स के शो बालिका वधु से काफी लोकप्रियता हासिल कर चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने आलिया भट्ट और वरुण धवन के साथ करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म हंप्टी शर्मा की दुल्हनियां में भी काम किया था.
सलमान खान ने शो में पहले प्रतियोगी के तौर पर सिद्धार्थ का स्वागत किया. उन्हें इस घर के खास नियमों के बारे में भी जानकारी दी. सलमान ने उन्हें बताया कि इस घर में सर्वाइव करने के लिए 3 नियम जरूरी है. पहला, कंटेस्टेंट्स को मिलजुल कर रहना चाहिए, दूसरा, घर का काम आना चाहिए और तीसरा, किचन में हाथ बंटाना चाहिए. इस पर सिद्धार्थ ने कहा कि मुझे तो खाना बनाना ही नहीं आता है और मैं तो अपने मां के बने लजीज खाना ही खाता आ रहा हूं.
गौरतलब है कि इस सीजन को लेकर जितना उत्साह दर्शकों में है, उससे कहीं ज्यादा क्रेज बॉलीवुड सेलिब्रिटीज में भी देखने को मिल रहा है. फराह खान, करण जौहर, अरबाज खान, सोहेल खान और जैकलीन फर्नांडिज तक सलमान को फोन कर शो के ट्विस्ट के बारे में पूछ रहे हैं.View this post on Instagram
इस बार नज़र आएंगे कई सेलेब्स
गौरतलब है कि शो में इस बार कई सारे सेलेब्स देखने को मिलेंगे. इस बार देवोलीना भट्टाचार्य (टीवी एक्ट्रेस), आरती सिंह (टीवी एक्ट्रेस), माहिरा शर्मा (टीवी एक्ट्रेस), कोएना मित्रा (फिल्म एक्ट्रेस), रश्मि देसाई (टीवी एक्ट्रेस), पारस छाबड़ा (टीवी एक्टर), शेफाली बग्गा (न्यूज एंकर), दलजीत कौर (टीवी एक्ट्रेस), असीम रिजाय (मॉडल), शहनाज कौर गिल (पंजाबी एक्ट्रेस और सिंगर), सिद्धार्थ शुक्ला (टीवी एक्टर), अबू मलिक (म्यूजिक कंपोजर), सिद्धार्थ डे (राइटर) जैसे सितारे शामिल हैं.