scorecardresearch
 

नच बलिए विनर को सबसे बड़ा तोहफा, दबंग 3 में सलमान खान के साथ मिलेगी एंट्री

सलमान खान ने ये सब पहले ही प्लान कर रखा है. ऐसा अचानक से तय नहीं किया गया है. फिल्म दबंग 3 की शूटिंग सितंबर में हो जाएगी, लेकिन नच बलिए के फाइनल की वजह से दबंग 3 के एक स्पेशल गाने की शूटिंग नवंबर में की जाएगी.

Advertisement
X
नच बलिए कंटेस्टेंट फैजल और मुस्कान.
नच बलिए कंटेस्टेंट फैजल और मुस्कान.

Advertisement

नच बलिए का सीजन 9 इन दिनों तमाम पुराने टीवी शोज को पछाड़कर टीआरपी की लिस्ट में टॉप 5 में शामिल है. नच बलिए में इस बार इंडस्ट्री की मशहूर सेलेब ने हिस्सा लिया है. लेकिन शो में हिस्सा लेने के साथ सेलेब्स के लिए एक खास मौका भी है. ऐसा मौका जिसके लिए लोगों को सालों इंतज़ार करना पड़ता है और संघर्ष से गुजरना पड़ता है.

नच बलिए इस बार सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं. मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक नच बलिए में इस बार जो भी कपल जीतेगा उसे सलमान खान के साथ एक्टर की फिल्म दबंग 3 में एक डांस नंबर में काम करने का मौका मिलेगा.

रिपोर्ट के मुताबिक सलमान ने ये सब पहले ही प्लान कर रखा है. ऐसा अचानक से तय नहीं किया गया है. फिल्म दबंग 3 की शूटिंग सितंबर में हो जाएगी, लेकिन नच बलिए के फाइनल की वजह से दबंग 3 के एक स्पेशल गाने की शूटिंग नवंबर में की जाएगी. नच बलिए स्टार्स का दबंग में आना बेहद खास मौका है, देखना ये होगा कि कौन से सेलेब कपल सलमान के साथ थिरकते नजर आता है.

Advertisement

बता दें कि सलमान खान के साथ इस बार फिर सोनाक्षी सिन्हा दबंग फ्रेंचाइजी में नजर आने वाली हैं. फिल्म की रिलीज इस साल क्र‍िसमस पर होने की चर्चा है.

View this post on Instagram

@withrepost @sourabhraaj.jain Watch our second performance on the nach stage this weekend. . . @ridhiography @starplus @banijayasia #SouRidhi #DanceOfLife #DanceOfTogetherness

A post shared by Nach Baliye (9) (@nach.baliye9) on

View this post on Instagram

@withrepost @keithsequeira Me being goofy as always with my dancing partner for life 💜 #KeRo #KeRoOnNach #NachBaliye9 @starplus @banijayasia @rochellerao ❤️

A post shared by Nach Baliye (9) (@nach.baliye9) on

नच बलिए 9 में इन दिनों एलिमिनेशन राउंड को लेकर चर्चा है. जल्द ही कोई एक कपल शो को अलविदा कहने वाला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये नाम रोशेल और कीथ की जोड़ी का है.

Advertisement
Advertisement