scorecardresearch
 

डांस इंडिया डांस के सेट पर सलमान खान ने खोले मिथुन चक्रवर्ती के राज

टीवी शो में पहुंच सलमान खान ने खोले मिथुन दा के राज.

Advertisement
X
मिथुन दा के साथ सलमान खान
मिथुन दा के साथ सलमान खान

Advertisement

सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्‍म टाइगर जिंदा है के प्रमोशन में व्‍यस्‍त  हैं. हाल ही में दबंग खान अपनी टाइगरेस कटरीना कैफ के साथ अपनी फिल्‍म के प्रमोशन के लिए टीवी के फेमस शो डांस इंडिया डांस पर पहुंचे हुए थे.

#SalmanKhan #MithunChakravarti Set of #DanceIndiaDance to promote #TigerZindaHai 🐯 Good Morning All🌹

A post shared by SalmanGallerys (@salmangallerys) on

यहां उनका स्‍वागत शो के जज मिथुन चक्रवर्ती ने किया. आपको बता दें कि सलमान मिथुन दा के बहुत बड़े फैन हैं. शो में बजरंगी भाईजान ने मिथुन दा के कई राज भी खोलते हुए बताया कि हमारे डिस्‍को डांसर जब करियर के शुरुआती दिनों में एक दिन में चार शिफट में काम किया करते थे.

सलमान ने बताया वो एक सेट पर जाते थे, वहां के सीन शूट करने के बाद बिना ब्रेक दूसरी फिल्‍म की शूटिंग पर निकल पड़ते थे. काम के प्रति लगन और उनकी मेहनत से इंडस्‍ट्री के सारे न्‍यूकमर हमेशा सीखते आए हैं. उनके जैसा बेहतरीन अभिनेता कोई दूसरा नहीं हो सकता है.

Advertisement

आपको बता दें कि 22 दिसंबर को सलमान खान की फिल्‍म टाइगर जिंदा है रिलीज होने वाली है. इस फिल्‍म का ट्रेलर इंटरनेट पर पहले ही धूम मचा चुका है. हाल ही में फिल्‍म के प्रोमो को यशराज फिल्‍मस ने रिलीज किया है.

Advertisement
Advertisement