scorecardresearch
 

बिग बॉस-8 में संजय दत्त को देखना चाहते हैं सलमान खान

हर सीजन में सलमान खान का कोई 'खास' घर का हिस्सा रहा है. इस बार सलमान खान घर में संजय दत्त को देखना चाहते हैं.

Advertisement
X
पांचवी बार बिग बॉस को होस्ट करेंगे सलमान खान
पांचवी बार बिग बॉस को होस्ट करेंगे सलमान खान

बिग बॉस सीजन 8 'सबकी लगेगी वाट' की चेतावनी के साथ आ रहा है. 21 सितंबर से इस शो का शुभारंभ होने जा रहा है. हर बार की तरह इस बार भी शो के प्रतिभागियों के नाम पर शर्त लग रही है. हर सीजन में सलमान खान का कोई 'खास' घर का हिस्सा रहा है. इस बार सलमान खान घर में संजय दत्त को देखना चाहते हैं.

Advertisement

‘बिग बॉस 8’ की मेजबानी नहीं करना चाहते थे सलमान खान

मुंबई में आयोजित बिग बॉस 8 के लॉन्चिंग इवेंट के दौरान सलमान खान ने कहा, 'मैं घर में संजय दत्त को देखना चाहता हूं. उसे वहां से (यरवडा जेल) निकाल के यहां पर डालें'.

एयरपोर्ट में कन्वेयर बेल्ट पर लेटकर सलमान ने शूट किया प्रोमो

साथ ही सल्लू मियां ने यह भी कह दिया कि घर में संजय की सहनशक्ति भी जवाब दे देगी. फिर संजय खुद कहेंगे 'मुझे यहां से निकाल के वापस वहीं डाल दे'.

संजय दत्त फिलहाल पुणे के यरवडा जेल में बंद हैं. उन्हें गैरकानूनी तरीके से घर में हथियार रखने का दोषी ठहराया गया है.

Advertisement
Advertisement