scorecardresearch
 

बिग बॉस 16: कंटेस्टेंट के आने से पहले सलमान की चेतावनी- 'हद में रहना जरूरी'

रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' 1 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. इस बार शो में कई चीजें नई तरह से नजर आने वाली हैं. सलमान खान ही शो को होस्ट कर रहे हैं, लेकिन इस बारी आने वाले कंटेस्टेंट्स को एक्टर ने चेतावनी दे डाली है. उनका कहना है कि हर बार कंटेस्टेंट्स अपनी सीमा तय नहीं करते थे, लेकिन इस बारी उन्हें ऐसा करना पड़ेगा.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' की प्रेस कॉन्फ्रेंस मंगलवार शाम हुई. इस बार शो में कौन-कौन से कंटेस्टेंट्स आने वाले हैं इसपर इवेंट में चर्चा हुई. लेकिन कंटेस्टेंट्स के घर में एंटर होने से पहले शो के होस्ट सलमान खान ने उन्हें चेतावनी दी है. सलमान खान का कहना है कि कई बार कंटेस्टेंट्स अपनी हदें पार करते हैं और उन्हें गुस्सा करने पर मजबूर कर देते हैं. इस बार कुछ सीमाएं तय करनी होंगी. 

Advertisement

सलमान खान ने दी कंटेस्टेंट्स को चेतावनी
सलमान खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कंटेस्टेंट्स का बिहेव करने का तरीका मुझे बहुत ज्यादा गुस्सा दिलाता है. कई बार वह अपनी हदें पार कर बैठते हैं, जिसे देखकर मुझे खराब लगता है. शो आप लोग एक घंटा देखते हैं, उसमें ही ये लोग अपनी हदें पार कर बैठते हैं. कई बार लोग कुछ ज्यादा ही ओवररिएक्ट कर देते हैं. मुझे लगता है कि इन लोगों को कन्ट्रोल करना जरूरी है. इस बार इस कंटेस्टेंट्स की सीमाएं तय होनी जरूरी है. 

सलमान ने किया कई कंटेस्टेंट्स को घर से बाहर
अबतक के सीजन्स में कई ऐसे कंटेस्टेंट्स आए हैं, जिन्होंने लड़ाई-झगड़ों में अपनी हदें पार की हैं. कभी टास्क करते हुए अपना आपा खोया है तो कभी किसी को अब्यूज करके गुस्सा निकाला है. किसी कंटेस्टेंट ने तो हाथापाई तक कर डाली है, लेकिन इन सभी को सलमान खान ने 'वीकेंड के वार' पर कड़ी से कड़ी सजा दी है. उदाहरण के तौर पर स्वामी ओम्, प्रियंका जग्गा, विकास गुप्ता, डॉली बिंद्रा, मधुरिमा तुलीप्रियांक शर्मा, जुबैर खान कुछ कंटेस्टेंट्स के नाम हैं, जिन्हें किसी न किसी कारणवश सलमान खान ने बिग बॉस हाउस से बाहर का रास्ता दिखाया है. इस बारी सलमान ऐसा कुछ नहीं करना चाहते, इसलिए उन्होंने कंटेस्टेंट्स के घर में आने से पहले ही उन्हें चेतावनी दे दी है.

Advertisement

जानकारी के लिए बता दें कि इस बार शो पहले की सीजन्स से काफी अलग होने वाला है. हाल ही में बिग बॉस ने खुद रिवील किया था कि इस बार वीकेंड का वार शनिवार और रविवार नहीं, बल्कि शुक्रवार और शनिवार होगा, जिसे सुनने के बाद सलमान खान काफी हौरान हो गए थे. बिग बॉस ने सलमान खान का शुक्रिया अदा भी किया. साथ ही अपनी 1000 करोड़ फीस चार्ज करने पर भी रिएक्ट किया. 

सलमान खान ने कहा कि इतना पैसा मुझे कभी लाइफ में नहीं मिलेगा. इतना मिल गया तो कभी काम मत करो. मेरे बहुत सारे खर्चे हैं. जैसे कि वकील के पास मेरा सबसे ज्यादा पैसा जाता है. इन सभी चीजों की वजह से तो इनकम टैक्स वाले लोगों की नजरों में मैं आता हूं और वे मेरे पास आथे हैं.

इसके अलावा कुछ दिनों पहले चर्चाएं थीं कि सलमान खान इस बार का शो होस्ट नहीं करेंगे, लेकिन इन खबरों को भी सलमान ने झुठला दिया. उन्होंने इन अफवाहों को लेकर कहा कि मैं भी ये चीजें सुनकर अजीब महसूस करता हूं, यहां तक कहता हूं कि मुझे यह शो नहीं करना है. लेकिन ये लोग भी मुझे मजबूरी में ही ले लेते हैं. अगर मैं नहीं, तो कौन. ये लोग मेरे पास आते हैं, वरना इस शो के लिए मैं खुद अपने पास न आऊं. लेकिन इनके पास कोई विकल्प नहीं है. सलमान खान पिछले 12 सीजन्स से बिग बॉस के साथ जुड़े हुए हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement