scorecardresearch
 

पायलट स्पीच और 'हैंगओवर' के साथ बिग बॉस-8 का 'किक' स्टार्ट

'सबकी लगेगी वाट' की चेतावनी के साथ आ गया है 'बिग बॉस आठ'. इस बार बिग बॉस का थीम 'एयरोप्लेन' रखा गया है. इसलिए शो की ओपनिंग में होस्ट सलमान खान ने वेलकम इंट्रो नहीं पायलट की तरह अनाउंसमेंट की. शो में 12 कंटस्टेंट हैं, इसके अलावा तीन सदस्यों की एक 'सीक्रेट सोसायटी' है जो घर वालों पर हुकूमत करेगी. इन तीन सदस्यों के नामों से पर्दा अभी नहीं उठाया गया है.

Advertisement
X
प्रीमियर पर सलमान ने 'किक' के गानों पर ठुमके लगाए
प्रीमियर पर सलमान ने 'किक' के गानों पर ठुमके लगाए

'सबकी लगेगी वाट' की चेतावनी के साथ आ गया है 'बिग बॉस आठ'. इस बार बिग बॉस का थीम 'एयरोप्लेन' रखा गया है. इसलिए शो की ओपनिंग में होस्ट सलमान खान ने वेलकम इंट्रो नहीं पायलट की तरह अनाउंसमेंट की. शो में 12 कंटस्टेंट हैं, इसके अलावा तीन सदस्यों की एक 'सीक्रेट सोसायटी' है जो घर वालों पर हुकूमत करेगी. इन तीन सदस्यों के नामों से पर्दा अभी नहीं उठाया गया है. दिलचस्प यह है कि सीक्रेट सोसायटी के लोग न तो नॉमिनेट किए जा सकेंगे और न ही इन पर किसी का ऑर्डर चलेगा. शो से पर्दा उठाते हुए सलमान ने अपनी सुपरहिट फिल्म 'किक' के गाने 'हैंगओवर' और 'जुम्मे की रात' पर डांस किया. उनके इस प्रीमियर परफॉर्मेंस को रेमो डिसूजा ने कोरियोग्राफ किया था.

Advertisement

डायलॉग सुनते ही बोल पड़े सलमान... 'मेरी एली'


बिग बॉस-8 के प्रीमियर में पिछले सीजन की कंटस्टेंट और सलमान की चहेती एली अवराम भी मंच पर मौजूद थीं. प्रीमियर के दौरान सल्लू ने बड़ी गर्मजोशी से एली का स्वागत किया और प्यार से गले लगाया. इसके बाद उनसे एक दरख्वास्त भी कर दी कि वह अपनी डेब्यू फिल्म 'मिकी वायरस' का डायलॉग बोलकर सुनाएं. फिर एली ने अपने खास अंदाज में वह डायलॉग सुनाया, 'मालवीय नगर के जेम्स बॉन्ड, तुम क्या बॉडी लैंग्वेज पढ़ते हो'. एली ने डायलॉग पूरा किया ही था कि सलमान क्यूट स्माइल देते हुए बोल पड़े...'मेरी एली'.

बिग बॉस में नो मकान, ओनली विमान

बिग बॉस-8 में प्रतिभागी किसी मकान में नहीं बल्कि एक विमान में रहेंगे. यानी सभी प्रतिभागी या फिर यूं कह लें के सभी 'यात्री' विमाननुमा सेट में नजर आएंगे.

Advertisement

ये हैं बिग बॉस 008 फ्लाइट के यात्री: (देखें, तस्वीरें)

इस बार भी फैशन और टीवी की दुनिया से लेकर फिल्म जगत के चेहरे बिग बॉस के फ्लाइट में नजर आने वाले हैं.

ग्लैमर गली: डायांड्रा सोरेस (मॉडल), सुशांत दिग्विकार (मिस्टर गे इंडिया-2014), नतासा स्टैनकोविक

मायानगरी: उपेन पटेल, सोनाली राउत, आर्य बब्बर, मिनिषा लांबा

टीवीपुर: करिश्मा तन्ना, सोनी सिंह, प्रणीत भट्ट, सुकृति कंडपाल, गौतम गुलाटी

Advertisement
Advertisement