सुपर स्टार सलमान खान की लव लाइफ हमेशा अफवाहों में गुलजार होती रही है और उनकी प्रेम कहानियां बॉलीवुड की सबसे नाटकीय, मसालेदार और चर्चित कहानियों में रहती हैं. इतना ही नहीं सलमान का अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड्स के प्रति प्यार छिपाए नहीं छिपता है. यह बात वो गाहे-बगाहे अपनी हरकतों से जगजाहिर भी कर देते हैं.
सलमान खान पर विशेष
एक बार फिर सलमान के सीने में दबा प्यार उभर कर सबसे सामने आ गया जब दबंग सलमान ने रियलिटी शो बिग बॉस-7 के दौरान अपनी पूर्व प्रेमिका ऐश्वर्या राय बच्चन के नाम का उल्लेख किया. दरअसल, बिग बॉस की एक कंटेस्टेंट शिल्पा सकलानी से बात करते हुए सलमान ने उनकी तुलना अपनी पूर्व प्रेमिका के साथ कर दी. उन्होंने शिल्पा से कहा, 'आपकी शक्ल ऐश्वर्या जैसी है.' हालांकि पहले उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में सिर्फ ऐश्वर्या नाम का उल्लेख किया लेकिन तुरंत ही यह भी बता दिया कि वो अब ऐश्वर्या राय बच्चन हो चुकी हैं.
सलमान खान की अनदेखी तस्वीरें
ऐसा पहली बार नहीं है जब सलमान ने किसी शो में अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड का नाम लिया हो. सलमान पहले भी ऐसा कर चुके हैं.
अभी कुछ दिन पहले ही उन्होंने एक प्रतियोगी एली इवराम की तुलना अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ से की थी. उन्होंने एली इवराम को पांच साल पहले की कैटरीना कैफ बताया था. हालांकि सलमान की इन हरकतों को नजरअंदाज करना तो मुश्किल है लेकिन सलमान का अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड जैसी दिखने वाली लड़कियों के प्रति आर्कषण को नजरअंदाज करना इससे भी ज्यादा मुश्किल है.
फिल्म बूम से शुरू हुआ था कैटरीना का बॉलीवुड सफर
सलमान ने ऐश्वर्या जैसी दिखने वाली स्नेहा उल्लाल, कैटरीना जैसी दिखने वाली जरीन खान को फिल्मों में ला चुके हैं. तो क्या अब एली इवराम की बारी है! ऐसा लगता है कि जहां सलमान की सभी पूर्व गर्लफ्रेंड अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गई हैं, सलमान अब भी अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड के साथ बिताए पलों को भूल पाने में नाकाम रहे हैं.