होनहार बिरबान के होत चिकने पात...कुछ यही कर दिखाया है बिहार के जमुई जिले के झाझा के रहने वाले नवीन प्रकाश ने. झाझा के बाराजोड़ में एक मिडिल क्लास फैमिली में पैदा हुए नवीन प्रकाश ने अपनी काबिलियत की वजह से 'बिग बॉस-10' में जगह बनाई है.
बच्चों की क्लास लेने वाले वाले नवीन प्रकाश अब 16 अक्टूबर से कलर्स पर शुरू होने वाले 'बिग बॉस' सीजन 10 में सलमान खान की पाठशाला में नजर आएंगे. अलग-अलग किरदार की वजह से हमेशा सुर्खियों मे रहने वाला शो 'बिग बॉस' के सीजन 10 में हर क्षेत्र के लोग शामिल हैं और इसी में एक बिहारी टीचर भी बिग बॉस की शोभा बढ़ाने जा रहा है. जिसे आप और हम 16 अक्टूबर से छोटे पर्दे पर देख सकेंगे.
झाझा के बाराजोड़ के रहने वाले पेशे से किसान सुरेन्द्र यादव और आरती यादव के सबसे बड़े बेटे हैं नवीन प्रकाश. नवीन की प्राइमरी एजुकेशन तो झाझा से हुई लेकिन मैट्रिक केन्द्रीय विद्यालय जमालपुर और इंटर की परीक्षा नवीन ने डीएवी, बोकारो से पास की. इसके बाद नवीन प्रकाश ने हायर एजुकेशन के लिए दिल्ली का रुख किया.
नवीन प्रकाश ने यूपीएससी में हुए CSAT के आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाई. इसके बाद से नवीन की पहचान एक छात्र नेता के रूप में बन गई.
इस आंदोलन में नवीन ने बताया था कि किस तरह नया पैटर्न गांवों में पढ़ रहे बच्चों को नुकसान पहुंचा सकता है और वैसे छात्र जो इंग्लिश में ज्यादा अच्छे नहीं हैं उनके लिए यह एक परेशानी बन सकता है. नवीन एक अंग्रेजी चैनल के बहस में भाग लेने के बाद ज्यादा ही सुर्खियां बटोरी थी. नवीन प्रकाश पढ़ने लिखने के अलावा गाना गाने के भी बेहद शौकीन हैं.
बहुत ही गरीब परिवार और छोटे से गांव बाराजोड़ के रहने वाले नवीन के दिल्ली जाने के बाद ही उन्हें बड़ा प्लेटफॉर्म मिला. नवीन का छोटा भाई राकेश बीसीए कर चुका है, वहीं बहन संगीता भागलपुर विश्वविद्यालय से हिंदी में पीजी कर रही है. नवीन की मां आरती यादव घर का कामकाज देखती हैं.
नवीन 'बिग बॉस-10' में दिखाई देने वाले हैं, इस बात का पता उनके घरवालों को तब चला जब बिग बॉस की टीम नवीन को लेकर 6 अक्टूबर को उसके गांव पहुंची. नवीन के माता-पिता और भाई इस बात को लेकर काफी खुश हैं. नवीन के पिता सुरेन्द्र यादव का कहना है कि उन्हें कतई इस बात का अंदाजा नहीं था कि इस छोटे से गांव का रहने वाला उनका बेटा एक दिन इतने बड़े प्लेटफॉर्म पर जाएगा और बिहार का नाम रोशन करेगा.
'बिग बॉस-10' 16 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. नवीन के घरवाले भी इससे काफी खुश हैं लेकिन वो अपने बेटे को कैसे छोटे पर्दे पर देखेंगे इसका मलाल नवीन के परिवार को अंदर ही अंदर सता रहा है. नवीन के घर में एक टीवी तक नहीं है जिसपर उनका पूरा परिवार उन्हें देख सके. एक छोटा सा टीवी है वो भी खराब पड़ा हुआ है. नवीन के छोटे भाई राकेश का कहना है कि वो किसी के घर जाकर या फिर यूट्यूब पर नवीन की परफॉमेंस को देखेंगे.