टेलीविजन इंडस्ट्री से हर दिन कोई ना कोई छोटी-बड़ी खबर सामने आती रहती है. ये हफ्ता भी टीवी की दुनिया के लिए बेहद हलचल भरा रहा. एक ओर जहां बिग बॉस 16 फेम अर्चना गौतम संग मारपीट हुई. वहीं दूसरी ओर करण कुंद्रा ने अपने नए घर में गृह प्रवेश किया. इधर दिलीप जोशी ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा से कुछ दिन का ब्रेक लिया है. जानते हैं कि कुछ दिनों में TV जगत में और क्या-क्या हुआ.
अर्चना गौतम संग हुई मारपीट
कांग्रेस की पूर्व लोकसभा प्रत्याशी और बिग बॉस 16 फेम अर्चना गौतम, 29 सितंबर 2023 के दिन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) कार्यालय पहुंची थीं. एक्ट्रेस के साथ उनके पिता भी थे. अर्चना को कार्यालय के अंदर जाने नहीं दिया गया. कुछ महिलाओं ने उनके बाल खींचे और धक्का-मुक्की की. एक्ट्रेस का कहना है कि उन्होंने कभी कल्पना नहीं की थी कि उनके साथ ऐसा भी हो सकता है.
करण कुंद्रा ने खरीदा घर
इन दिनों करण कुंद्रा अपनी अपकमिंग फिल्म Thank You For Coming को लेकर सुर्खियों में हैं. इस समय वो अपने करियर के पीक पर हैं. इस बीच उन्होंने मायानगरी मुंबई में अपना आलीशान घर ले लिया है. हाल ही में उन्होंने नए घर में पूजापाठ करके गृह प्रवेश किया, जिसमें उनकी फैमिली भी मौजूद रही.
जेठालाल ने लिया ब्रेक
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो पिछले 14 साल हमें एंटरटेन करता आ रहा है. इस शो का हर किरदार बेहद पॉपुलर है. इनमें से एक जेठालाल भी है, जिसे दिलीप जोशी बखूबी निभाते हैं. एक्टर शुरूआत से इस शो से जुड़े हुए हैं. पर अब उन्होंने कुछ दिनों के लिए ब्रेक ले लिया है. काम से ब्रेक लेकर वो तंजानिया के Dar es Salaam शहर पहुंच गए हैं, जहां वो परिवार संग स्वामी नारायण मंदिर में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे.
दोस्त बने दुश्मन
सुंबुल तौकीर खान 'इमली' से घर-घर में मशहूर हुईं. इनकी फहमान खान संग ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन दोस्ती काफी पॉपुलर रही. पर कुछ महीनों पहले दोनों की जिगरी दोस्ती टूट गई. हाल ही में एक इंटरव्यू में सुंबुल ने फहमान संग दोस्ती और फिर दुश्मनी पर खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने कहा कि वो फहमान के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहेंगी. बस इतना ही कहना है कि उन्हें हर चीज के लिए ऑल द बेस्ट.
समर्पण लामा बने 'इंडियाज बेस्ट डांसर 3' के विनर
पुणे के रहने वाले समर्पण लामा 'इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 3' के विनर बन गए हैं. शो जीतने के साथ ही उन्हें चमचमाती ट्रॉफी और 15 लाख रुपये का कैश प्राइज दिया गया है.
इस हफ्ते के लिए इतना ही. अगले सप्ताह नई अपडेट के साथ आपके सामने फिर हाजिर होंगे.