रियलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 2 में प्रतिभागी के तौर पर नजर आ चुकीं एक्ट्रेस संभावना सेठ इस साल 14 जुलाई को अपने मंगेतर अविनाश द्विवेदी के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. बता दें कि ब्वॉयफ्रेंड अविनाश द्विवेदी के साथ उन्होंने घरवालों के खिलाफ जाकर शादी की थी. अविनाश पेशे से एक्टर और डांसर हैं.
आइटम नंबर्स के लिए मशहूर संभावना ने हाल ही में ट्विटर पर अपनी शादी का ऐलान किया, जिसके साथ उन्होंने लिखा, 'फाइनली शादी की तारीख... 14 जुलाई'.Finally the day is 14 th july @iavinashdwivedi #wedding #reception #happiness #lifepartner… https://t.co/sHca0tWkHK
— Sambhavna Seth (@sambhavnaseth) May 18, 2016
Finally we get engaged @iavinashdwivedi pic.twitter.com/fI0MbF9kR6
— Sambhavna Seth (@sambhavnaseth) February 22, 2016
संभावना और अविनाश पिछल 5 साल से रिलेशनशीप में हैं. इन दोनों ने 13 फरवरी को सगाई की थी और अब इस साल 14 जुलाई को शादी करने वाले हैं. बता दें कि मेहंदी सेरेमनी 13 जुलाई और रिसेप्शन पार्टी दिल्ली में 15 जुलाई की होगी.