एक्टर-राइटर अविनाश द्विवेदी की पत्नी संभावना सेठ मां बनने की कोशिश में जुटी हैं. भोजपुरी एक्ट्रेस IVF (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) की प्रक्रिया से गुजर रही हैं, लेकिन फिर भी मां नहीं बन पा रही हैं. आईवीएफ के संभावना सेठ कई साइकल्स ले चुकी हैं, लेकिन वह नाकामयाब हैं. अविनाश एक्ट्रेस के इस स्ट्रगल को देखकर काफी मजबूर महसूस करते हैं. संभावना सेठ कंसीव नहीं कर पा रही हैं, इससे अविनाश और वह किस तरह जूझ रहे हैं एक्टर ने बताया है.
अविनाश ने कही यह बात
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अविनाश ने कहा कि कंसीव करने में संभावना को काफी चैलेंजेज का सामना करना पड़ रहा है. जब हमारी शादी हुई थी तो उस समय हमने पेरेंट्स बनने के बारे में नहीं सोचा था. उस समय हम तैयार भी नहीं थे. हमारे ऊपर परिवार का उस समय भी काफी प्रेशर था. हमने यह सोचा था कि बेबी प्लानिंग को लेकर हम दोनों का ही निर्णय होगा. संभावना और मेरी शादी साल 2016 में हुई थी."
अविनाश ने आगे कहा कि जब हम दोनों पूरी तरह बेबी प्लानिंग के लिए तैयार हुए तो कंसीव करने में दिक्कतें आईं. ऐसे में हमने आईवीएफ का भी सहारा लिया. मैंने देखा है कि यह काफी पेनफुल प्रोसेस होता है. और जब यह फेल होता है तब ज्यादा. इस ट्रीटमेंट ने कई कपल्स को मदद की है, लेकिन संभावना को जब मैं देखता हूं तो उसके लिए यह बहुत ही मुश्किल है. बार-बार उसका दिल टूटता नजर आ रहा है. इस प्रक्रिया में काफी मानसिक, आर्थिक और इमोशनल सपोर्ट की जरूरत होती है. आईवीएफ काफी थका देने वाला प्रोसेस होता है.
संभावना सेठ आईवीएफ को लेकर काफी जागरूक हैं. वह लगातार इस ट्रीटमेंट को ले रही हैं. संभावना सेठ की बॉडी में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं. मूड स्विमिंग्स के लेकर उनकी नॉर्मल लाइफ भी काफी मुश्किल हो गई है. हर महीने आईवीएफ साइकल काफी मुश्किल होती जा रही है, लेकिन रिजल्ट नहीं मिल रहा. हालांकि, संभावना इस ट्रीटमेंट को बार-बार लेते रहने को लेकर काफी मजबूत बनी हुई हैं.