scorecardresearch
 

गुड़िया हमारी सभी पे भारी में संभावना सेठ की एंट्री, ऐसा होगा किरदार

आजतक के साथ ख़ास बातचीत में संभावना सेठ ने कहा कि मैं पहली बार कॉमेडी करने जा रही हूं. आज तक लोगों ने मुझे निगेटिव रोल में ही देखा है. मेरे लिए भी ये नया है और मैं बहुत ही एक्साइटेड हूं, इस किरदार के लिए.

Advertisement
X
संभावना सेठ
संभावना सेठ

एंड टीवी के सीरियल 'गुड़िया हमारी सभी पे भारी' में बहुत जल्द लगने वाला है मसालेदार तड़का और वो तड़का लगाने के लिए सीरियल में होने वाली है संभावना सेठ की एंट्री. उनके किरदार का नाम है महुआ और उनका अंदाज़ देसी होने के साथ-साथ बहुत ग्लैमरस भी है.

Advertisement

गुड़िया हमारी सभी पे भारी में संभावना की एंट्री

इस सीरियल में संभावना सेठ गुड़िया के पापा राधे की पहली पत्नी का किरदार निभा रही हैं, जो अपने बेटे के साथ वापस राधे की ज़िन्दगी में लौट आई हैं. मज़े की बात तो ये है कि राधे को अपनी पहली पत्नी के बारे में कुछ याद ही नहीं है. यही परिस्तिथियां सीरियल में कॉमेडी का तड़का लगाएंगी.

आजतक के साथ ख़ास बातचीत में संभावना सेठ ने कहा, "मैं पहली बार कॉमेडी करने जा रही हूं. आज तक लोगों ने मुझे निगेटिव रोल में ही देखा है. मेरे लिए भी ये नया है और मैं बहुत ही एक्साइटेड हूं, इस किरदार के लिए. मैंने आज तक कॉमिक रोल नहीं किए हैं. हालांकि, रियल लाइफ में मेरा सेंस ऑफ़ ह्यूमर बहुत अच्छा है. मैं बहुत कॉमेडी करती हूं अब वो स्क्रीन पर कैसा निकल कर आता है, वो देखना होगा. हालांकि मैं ब्लॉग्स बनाती हूं, अपने यूट्यूब चैनल के लिए, जो काफी ह्यूमरस होते हैं. मेरे ब्लॉगिंग इसीलिए फेमस हैं क्योंकि मैं काफी ह्यूमरस हूं और एंटरटेनिंग हूं. लोग भी कहते हैं कि हम आपके ब्लॉग्स देखकर बहुत हंसते हैं. उनके कमेंट्स पढ़कर मुझे लगा कि रियल लाइफ में मैं उन्हें बहुत हंसाती हूं जो ऑनस्क्रीन थोड़ा मुश्किल होगा लेकिन जब तक मैं कॉमिक रोल करुंगी नहीं तो पता कैसे चलेगा." 

Advertisement

 

अपने किरदार के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, "मेरे किरदार का नाम महुआ है और बहुत ही चटपटी एंट्री है मेरे किरदार की. महुआ जो है वो शो में तड़का लगाने वाली है, उसका लुक देखकर ही आपको समझ आ जाएगा. इंडियन कपड़ों में जो लड़की ग्लैमरस लग सकती है ऐसा अंदाज़ दिखाने की पूरी कोशिश है. इंडियन है लेकिन ग्लैमरस है. महुआ नाम से ही पता चलता है कि ये जो किरदार है वो यूपी साइड का ही है और वहां की जो ग्लैमरस औरतें होती हैं वैसा ही अंदाज़ है. इसमें मेरा डांस होगा की नहीं ये तो अभी तक मुझे भी पता नहीं है. इसमें मुझे एक अच्छे किरदार के लिए बुलाया गया है. शायद हो सकता है मैं इसमें डांस ना करूं, अदाएं ज़रूर होंगी लेकिन डांस की मुझे अभी तक कोई ब्रीफिंग नहीं दी गई है. लेकिन अगर डांस हुआ तो ये सोने पर सुहागा होगा."

साथ ही उन्होंने ये भी कहा, "मेरे उस लुक का फोटोशूट भी हो गया है और मैं उसी के हिसाब से बता सकती हूं कि महुआ जो है वो बहुत ग्लैमरस है. इंडियन लटके-झटके वाला ग्लैमरस है, डांस नहीं भी तब भी आपको देखकर लगेगा की अरे ये क्या चीज़ आई है."

Advertisement

हाल ही में सीरियल के मेल लीड गुड्डू का किरदार निभाने वाले करम राजपाल को कोरोना हो गया था, जिसके चलते उन्होंने अपने आपको होम क्वरांटीन कर लिया और डॉक्टर्स की सलाह से अपनी देखभाल की. उसके कुछ दिन बाद सीरियल की फीमेल लीड गुड़िया का किरदार निभाने वाली सारिका बहरोलिया की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई और वो भी होम क्वरांटीन हो गई. ये खबर जानते हुए भी संभावना सेठ ने शूटिंग के लिए सेट पर जाने के लिए अपनी कमर कास ली है.

उन्होंने कहा, "मैं भी बहुत डरी हुई हूं. कुछ भी होता है ऐसा लगता है कि कोविड हो गया है. एक छींक भी आती है तो लगता है कोरोना हो गया है. ये जो माहौल है डरावना सा वो सिर्फ मेरे लिए नहीं सबके लिए है. मैं महुआ के लुक के फोटोशूट के लिए सेट पर गई थी, जहां सारे प्रीकॉशन्स लिए गए थे. प्रॉपर सैनिटाइज़ेशन है. मेरे आने से पहले मेरा रूम भी पूरी तरह से सैनिटाइज़ किया गया लेकिन डर का माहौल तो है ना. जो रूम सैनिटाइज़ कर रहे थे वो भी डरे हुए हैं. आपको मुझसे डर लगेगा मुझे आपसे डर लगेगा, सब एक दूसरे से डरे हुए हैं. लेकिन इस डर के बीच में भी हम सबको अपना घर भी चलना है, काम भी करना है और अब हम लोग सोशल थिंग भी करना चाहते हैं क्योंकि अब लोग पागल हो रहे हैं. जैसे ही मुझे कॉल आया, उन्होंने मुझसे इतने प्यार से बातें की कि मैंने तुरंत हां बोल दिया शो के लिए, क्योंकि मैं भी अब घर से बहार निकलना चाहती थी. आप कब तक डर की ज़िन्दगी जीते रहोगे. वैसे भी इस लॉकडाउन में मेरी बहुत तबियत ख़राब हुई है. मेरे कान का इन्फेक्शन बहुत बढ़ गया था और अभी तक वो पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ है. मेरी अभी भी उसकी दवाई चल रही है. कोई कितना भी कह ले की हम स्ट्रॉन्ग हैं लेकिन इस कोविड सिचुएशन ने हम सबको मेंटली तोड़कर रख दिया है. स्ट्रेसफुल सिचुएशन है पर हम इंसान भी फाइटर हैं. हमें फाइटिंग स्पिरिट रखनी पड़ेगी. 

Advertisement

सीरियल की शूटिंग शुरू हो चुकी है और संभावना सेठ महुआ बनकर गुप्ता परिवार की ज़िन्दगी में उथल-पुथल मचाने के लिए तैयार है. 


 

Advertisement
Advertisement