scorecardresearch
 

Sidharth Shukla funeral: सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार में क्यों संभावना की हुई पुलिसवालों से बहस?

सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार में टीवी इंडस्ट्री के कई जाने-माने लोग पहुंचे थे. उसी दौरान संभावना सेठ का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वे पुलिस से भिड़तीं नजर आ रही हैं. अपने इस वीडियो पर संभावना ने सफाई दी है.

Advertisement
X
संभावना सेठ और अविनाश
संभावना सेठ और अविनाश
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार में पहुंची संभावना सेठ
  • मौके पर पुलिस से हुई झड़प
  • वायरल वीडियो को लेकर कही ये बात

सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम दर्शन को टीवी इंडस्ट्री के कई दिग्गज पहुंचे थे बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट व भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ भी अपने पति अविनाश संग मौके पर पहुंची थी.

Advertisement

सोशल मीडिया पर शमशान घाट से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें संभावना पुलिस संग लड़तीं नजर आ रही हैं. संभावना के इस वीडियो को देख यही लग रहा है कि उन्हें अंदर जाने से पुलिस रोक रही हैं. 

चैट शो में शिल्पा शेट्टी को हंसता देख भड़के यूजर्स, बोले- शर्म नहीं है क्या

अविनाश का गला पकड़ने लगे थे 

पूरे मामले पर संभावना ने आजतक से बाचतीच की है. संभावना कहती हैं, सिद्धार्थ के परिवार वाले मुझे लेने के लिए आ रहे थे. तो उन्होंने मुझे अंदर आने दिया लेकिन अविनाश का पुलिस ने गला पकड़ लिया. आप समझो न जब परिवार वाले अंदर बुला रहे हैं, तो आप कौन होते हो गला पकड़ने वाले. बस फिर क्या था, मैंने अपना आपा खो दिया. मैं अपने पति के साथ गलत होते थोड़ी न देखूंगी. चाहे वो कोई भी हो. 

Advertisement

प्रोटोकॉल के तहत आधे घंटे तक बाहर इंतजार किया था 

संभावना आगे कहती हैं, हम गलत नहीं थे. हम वहां बाहर खड़े होकर इंतजार कर रहे थे. जब बुलाया गया, तब ही हम अंदर गए थे. कोई फोर्सफुली तो हम घुसे नहीं थे. हमने लगभग आधे घंटे तक बाहर इंतजार किया. जब अविनाश के साथ बद्तमीजी की, तो मेरा पारा चढ़ गया. आप वीडियो देखें, तो सबकुछ साफ नजर आएगा. हालांकि बाद में उन्होंने सॉरी कहते हुए अपनी गलती सुधारी. 

'क्यों अच्छे लोगों को जल्दी बुलाते हैं भगवान' Siddharth Shukla की मौत पर बोलीं सुशांत की बहन

कई ऐक्टर्स वापस चले गए थे 

हम अंदर गए थे. ये कोई वक्त नहीं था कि हमलोग हंगामा करें. अगर कोई प्रोटोकॉल नहीं फॉलो कर रहा है, तो उसे देखें न. हमें तो परिवार वालों ने बुलाया था. बहुत से एक्टर्स ऐसे भी खड़े थें, जिन्हें अंदर जाने ही नहीं दिया. वे बेचारे इंतजार कर वापस चले गए. 

अंदर से कैसा दिखता है सिद्धार्थ का घर? क्वारनटीन लाइफ में खुद करते थे सफाई, पकाते थे खाना


सिद्धार्थ ने कॉल कर कहा था कि मुलाकात होगी

सिद्धार्थ जब बिग बॉस में था, तो मैंने उसे बहुत सपोर्ट किया था. उसी का आभार जताने के लिए सिद्धार्थ ने मुझे कॉल किया था और कहा था कि जल्द ही मिलेंगे. मुझे नहीं पता था कि उससे ऐसे ही मिलना होगा. 

Advertisement

शहनाज जोर-जोर से चिल्ला रही थीं

अंदर का हाल बताते हुए संभावना कहती हैं, शहनाज का बुरा हाल है. बहुत ही ज्यादा खराब कंडीशन है उसकी, जिसे बयां नहीं किया जा सकता. वो बहुत जोर-जोर से चिल्लाकर बीच-बीच में आवाजें दे रही थी.
 

Advertisement
Advertisement