बिग बॉस 14 के विजेता और टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. खबर है कि सिद्धार्थ का हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया है. मुंबई के कूपर अस्पताल ने सिद्धार्थ के निधन की खबर की पुष्टि की है. सिद्धार्थ शुक्ला टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम थे. उनके निधन से फैंस के साथ-साथ इंडस्ट्री में भी शोक की लहर दौड़ गई है.
एक्टर समीर सोनी ने आजतक से सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में बात की. समीर ने कहा कि सिद्धार्थ अपने स्ट्रेस और फिटनेस को लेकर काफी परेशान थे. समीर सोनी ने यंग लोगों में स्ट्रेस की दिक्कत और फिर उन्हें हार्ट अटैक पड़ने या फिर उनके सुसाइड करने के बारे में बात की.
Sidharth Shukla Heart Attack Death: बिग बॉस विनर का 40 की उम्र में निधन, शोक में इंडस्ट्री
समीर सोनी ने कही ये बात
समीर ने कहा, 'लोगों में अच्छा और फिट दिखने का प्रेशर होता ही है. यह इंडस्ट्री बाहर से अच्छी दिखती है लेकिन ऐसा है नहीं. आपको दिमागी रूप से ठीक दिखना पड़ता है. आपको सोना ही पड़ता है जिससे आपका चेहरा अच्छा दिखे और आपको काम मिल सके. सभी पर अच्छा दिखने का प्रेशर होता है, खासकर यंग एक्टर्स पर. मैं यंग एक्टर्स और बच्चों को इंडस्ट्री का हिस्सा होना अच्छा नहीं मानता हूं. सिक्स पैक और बॉडी को फिट दिखाना लोगों पर बुरा असर डालता है.'
40 साल की उम्र में सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक से मौत, जानें युवा क्यों हो रहे इस बीमारी का शिकार
प्रेशर में थे सिद्धार्थ?
बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला हर दो महीने में अपने वर्कआउट और बॉडी में बदलाव करते थे. वह अपनी बॉडी को ज्यादा से ज्यादा फिट दिखाने के लिए जबरदस्त वर्कआउट किया करते थे, जिसका बुरा असर उनकी सेहत पर हो रहा था. उनकी डाइट और स्ट्रेस के बारे में भी बातें कही जा रही हैं. हालांकि राहुल महाजन का कहा है कि सिद्धार्थ सुपरमैन जैसे फिट थे.