scorecardresearch
 

Sana Khan ने हज से शेयर कीं ढेरों फोटोज, हुईं ट्रोल, यूजर्स बोले- पिक्चर लेने गई हो?

यूजर्स का कहना है कि सना खान को हज यात्रा से इतनी फोटोज पोस्ट नहीं करनी चाहिए. वह अल्लाह के घर में हैं. उन्हें इबाबत पर ध्यान देना चाहिए ना कि फोटो खिंचवाने और वीडियो बनाने पर. कई यूजर्स ने यह भी इल्जाम लगाया कि सना मजहब का इस्तेमाल फेमस होने के लिए कर रही हैं.

Advertisement
X
पति अनस सैयद के साथ सना खान
पति अनस सैयद के साथ सना खान

शोबिज की दुनिया छोड़ अल्लाह की इबादत में लगीं सना खान (Sana Khan) चर्चा का विषय बनी हुई हैं. सना अपने पति मुफ्ती अनस सैयद के साथ हज की यात्रा पर निकली थीं. दोनों मदीना रवाना हुए थे, जहां पहुंचकर उन्होंने हज किया. अपने सफर और इबादत से जुड़ी ढेरों फोटोज और वीडियो सना खान ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. ऐसे में यूजर्स ने उन्हें जबरदस्त ट्रोल कर दिया है. 

Advertisement

ट्रोल हुईं सना खान

यूजर्स का कहना है कि सना खान को हज यात्रा से इतनी फोटोज पोस्ट नहीं करनी चाहिए. वह अल्लाह के घर में हैं. ऐसे में उन्हें दुआ मांगने पर ध्यान देना चाहिए ना कि फोटो खिंचवाने और वीडियो बनाने पर. कई यूजर्स ने तो यह तक कह दिया है कि सना खान और उनके पति मुफ्ती अनस सैयद फेमस होने के लिए धार्मिक जगह का इस्तेमाल कर रहे हैं. तभी उन्होंने इतने फोटोज शेयर किए हैं.

सना खान की फोटोज पर ढेरों यूजर्स के कमेंट हैं. फोटो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'पब्लिसिटी की भूख आपको कुछ अच्छा करने नहीं देगी. यह ग्लैमर भरी जिंदगी की लत है. आप खुद को कैमरा से दूर रख ही नहीं सकती हैं.' दूसरे ने लिखा, 'फोटोग्राफी करने गई हो या फिर हज करने?'

Advertisement

तीसरे ने लिखा, 'अब मजहब इस्तेमाल कर लो फेमस होने के लिए.' एक और यूजर ने लिखा, 'माशाअल्लाह. बस एक रिक्वेस्ट है आपसे, हज करते वक्त सेल्फी और वीडियोग्राफी मत करो प्लीज. अपना समय इबाबत में लगाओ. सोशल मीडिया के लिए तो पूरी जिंदगी पड़ी है.'

सना खान के हज यात्रा करने पर कई यूजर्स ने उन्हें बधाई दी थी. उनके फैंस इस बात से खुश थे कि सना अल्लाह के घर जाएंगी. सना खान के करियर की बात करें तो जय हो, वजह तुम हो और बॉम्बे टू गोवा जैसी फिल्मों में देखा गया था. उन्होंने बिग बॉस 6 में भी हिस्सा लिया था. शो में वह फाइनलिस्ट रही थीं. अक्टूबर 2020 में सना खान ने शोबिज छोड़ने का ऐलान किया था. इसके एक महीने बाद उन्होंने अनस से शादी कर ली थी.

 

Advertisement
Advertisement