scorecardresearch
 

सना खान के इंडस्ट्री छोड़ने, शादी करने के फैसले पर पहली बार बोले पति मुफ्ती अनस

सना के पति मुफ्ती अनस ने अपने इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने सना को कभी भी किसी रास्ते को अपनाने के लिए फोर्स नहीं किया. उन्होंने कहा कि उन्हें भी सना के शोबिज छोड़ने की बात से उतना ही बड़ा झटका लगा था, जितना उनके फैन्स को लगा.

Advertisement
X
सना खान-मुफ्ती अनस
सना खान-मुफ्ती अनस

सना खान का खुद को शोबिज की दुनिया से दूर कर लेने की खबर ने सभी को हिला दिया था. सना ने सोशल मीडिया पर अपने फैन्स और फॉलोअर्स को बताया था कि वह इंसानियत की सेवा करने और पैगम्बर के बताए रास्ते पर चलने का फैसला कर रही हैं. इसके बाद उन्होंने नवम्बर 2020 को बिजनसमैन और मौलाना मुफ्ती अनस सईद संग शादी कर सभी को दोबारा हैरान कर दिया था. अब सना और अनस अपने हनीमून से वापस आ गए हैं और उन्होंने एक न्यूज पोर्टल संग अपने रिश्ते के बारे में बात की है. 

Advertisement

शादी को लेकर लोगों ने बनाई बातें

सना के पति मुफ्ती अनस ने अपने इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने सना को कभी भी किसी रास्ते को अपनाने के लिए फोर्स नहीं किया. उन्होंने कहा कि उन्हें भी सना के शोबिज छोड़ने की बात से उतना ही बड़ा झटका लगा था, जितना उनके फैन्स को लगा. उन्होंने कहा, ''मैंने अल्लाह से दुआ मांगी थी कि मुझे सना से शादी करनी है और उसने मेरी सुन ली. मुझे लगता है कि मैं इतना खुश ना होता अगर मैंने किसी और से शादी की होती. सना घमंडी नहीं है. वो अच्छी हैं, माफ करने वाली हैं और उनका दिल साफ है.''

उन्होंने आगे कहा, ''मैं हमेशा से एक ऐसे लड़की की साथ रहना चाहता था जो मुझे पूरा करे. लोग मुझसे पूछते हैं कि मेरी शादी आखिर एक एक्ट्रेस से कैसे हो गई, लेकिन ये छोटी सोच के लोग हैं. यह मेरी जिंदगी है और किसी को उसपर कुछ बोलने का हक नहीं है. लोग यह सोचने के लिए आजाद हैं कि हम मिसमैचड जोड़ी हैं, लेकिन सिर्फ हम जानते हैं कि हम एक दूसरे के लिए ठीक हैं.''

Advertisement

सना के इंडस्ट्री छोड़ने पर अनस को लगा था झटका

सना के शोबिज छोड़ने के निर्णय पर अनस ने कहा, ''मैंने उन्हें कभी भी अपनी जिंदगी को एक तरीके से जीने के लिए फोर्स नहीं किया. उन्होंने लगभग 6 महीने पहले इंस्टाग्राम पर ऐलान किया था कि उन्होंने हिजाब ले लिया है. लोगों को लगा कि यह पैनडेमिक और काम ना मिलने की वजह से है लेकिन वो हमेशा खुद को इस सबसे दूर करना चाहती थी. मैं चाहता था कि वो इसे थोड़ा वक्त दें और इस बारे में सोचे लेकिन वो निर्णय कर चुकी थी. असल में मुझे भी झटका लगा था जब उन्होंने कहा कि वह इंडस्ट्री छोड़ रही हैं.''

देखें: आजतक LIVE TV 

अनस से शादी पर बोली थीं सना खान

कुछ समय पहले सना खान ने अपनी शादी  के बारे में बात करते हुए कहा था कि उन्हें हमेशा से अनस जैसे इंसान को पाने की चाह थी. उन्होंने कहा- ''ये कोई जल्दबाजी का निर्णय नहीं था. ऐसे इंसान को पाने के लिए मैंने सालों प्रार्थना की है. उनके अंदर जो चीज मुझे सबसे अच्छी लगती है वो ये है कि अनस शरीफ हैं. उनके अंदर हया है. वो जजमेंटल नहीं हैं. उन्होंने मुझे कहा था कि 'अगर कोई चीज गटर में गिर गई हो तो उसके ऊपर आप 10 बाल्टी पानी भी डाल दो, वो साफ नहीं होती. लेकिन आप उसे गटर से बाहर निकालकर एक गिलास पानी डाल दो, वो साफ हो जाती है. उनकी इस बात ने मुझ पर काफी इम्पेक्ट डाला था.'''

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement