scorecardresearch
 

सनाया इरानी का पति संग बर्थडे सेलिब्रेशन, लिपकिस करते हुए फोटो वायरल

फोटोज शेयर करते हुए मोहित ने लिखा- हैप्पी बर्थडे माय बेबी. इससे ज्यादा और कुछ नहीं चाहिए कि मैं तुम्हारे साथ तुम्हारे 100 बर्थडे सेलिब्रेट करूं. आज के दिन मैं इस दुनिया में आपको लाने के लिए और मुझे इतना अच्छा तोहफा देने के लिए अंकल और आंटी को धन्यवाद देना चाहता हूं.

Advertisement
X
सनाया इरानी
सनाया इरानी

टीवी एक्ट्रेस सनाया इरानी ने 17 सिंतबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था. उन्होंने अपने पति मोहित सहगल संग बर्थडे मनाया. मोहित सहगल ने सनाया संग बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इसी के साथ मोहित सहगल ने प्त्नी सनाया के लिए एक लव नोट भी लिखा.

Advertisement

मोहित ने लिखा स्पेशल नोट
फोटोज में सनाया और मोहित लिपकिस करते नजर आ रहे हैं. दोनों की केमिस्ट्री साथ में बहुत खूबसूरत लग रही हैं. सनाया ने क्वीन डिजाइन का केक कट किया. 

फोटोज शेयर करते हुए मोहित ने लिखा- हैप्पी बर्थडे माय बेबी. इससे ज्यादा और कुछ नहीं चाहिए कि मैं तुम्हारे साथ तुम्हारे 100 बर्थडे सेलिब्रेट करूं. आज के दिन मैं इस दुनिया में आपको लाने के लिए और मुझे इतना अच्छा तोहफा देने के लिए अंकल और आंटी को धन्यवाद देना चाहता हूं.  मेरे पापा को थैंक्यू कि उन्होंने मुझे मुंबई आने की परमिशन दी. अगर ऐसा नहीं हुआ होता, तो मैं आपसे कभी नहीं मिल पाता. मैं खुशनसीब हूं. मेरे जीवन का प्यार होने के लिए धन्यवाद, मेरी पत्नी, मेरे दोस्त, मेरी आत्मा, मेरी को-एक्टर और अब मेरी हेयर स्टाइलिस्ट भी. आने वाले सालों में बेबी आपको खुशी और अच्छा काम मिले. मई 2021 वैसा हो जैसा कि आप चाहते हो. हैप्पी बर्थडे, लव यू हमेशा 😘😘😘❤️❤️

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Happy Birthdaaaay my baby 😘🎂🥳 There is nothing that I want more than to spend the next one hundred birthdays of yours by my side . Today on this day I want to thank uncle aunty for bringing you in this world and giving me the most precious gift of my life , to my dad for letting me come to Bombay , if that didn't happen , I would have never met u . I am the lucky one . Thanks for being the love of my life , my wife , my friend , my soulmate , my co-actor #chashmish #mjht , and now my hair stylist too 😜 . Baby I wish u all the happiness and awesome work in the coming years . May 2021 be your year as you say 😜 and it continues to be the same for the rest of ur life . May u get everything u wish for 😘😘🤞🤞. May lord keeps his shield all around you 😇 Happy birthday once gain to my amazing , dazzling , gorgeous wife . Love you always 😘😘😘❤️❤️ @sanayairani

A post shared by Mohit Sehgal (@itsmohitsehgal) on


मालूम हो कि मोहित सहगल और सनाया इरानी शो मिले जब हम तुम में साथ थे. इस शो में दोनों को काफी पसंद किया गया था. दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर शादी कर ली. दोनों अब खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं.

वर्कफ्रंट पर, मोहित सहगल एकता कपूर के शो नागिन 5 में नजर आ रहे हैं. इस शो में वो नाग के रोल में हैं.
 

 

Advertisement
Advertisement