scorecardresearch
 

छोटे पर्दे पर 'मौसी' बनकर वापसी करेंगी सनाया ईरानी

अब आप अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को जल्द ही टीवी पर दोबारा देखेंगे. इस नए शो का नाम 'मीनू मौसी' हो सकता है.

Advertisement
X
सनाया ईरानी
सनाया ईरानी

Advertisement

टेलीविजन की दुनिया की हसीन एक्ट्रेस सनाया ईरानी जल्द ही टीवी पर वापसी करने वाली हैं. सनाया ने शादी के बाद टीवी से ब्रेक लिया था.

सनाया स्टार प्लस के शो में लीड रोल में नजर आएंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनाली जाफर और आमिर जाफर इस नए शो पर काम कर रहे हैं. कहानी एक अविवाहित मौसी की है जो अपने बहन के तीन बच्चों को पालने में अपनी जिंदगी काट कही है. सनाया मौसी के किरदार में नजर आएंगी.

इस शो का नाम 'मीनू मौसी' हो सकता है. इसमें सनाया के को-स्टार आदित्य रेदजी होंगे. आपको बता दें कि सनाया अंतिम बार 'रंगरसिया' और आदित्य रेदजी 'मेरी आवाज ही पहचान है' में नजर आए थे.

Advertisement
Advertisement