scorecardresearch
 

कपिल शर्मा बने सास, सानिया मिर्जा को बनाया बहू, जहरीली चाय पिलाकर ल‍िया बदला, मजेदार है वीड‍ियो

द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो में इस हफ्ते टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा, बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल और मुक्केबाज मैरी कॉम आने वाली हैं. अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आ गया है, जिसमें सानिया, साइना और मैरी दर्शकों को हंसाती दिख रही हैं.

Advertisement
X
सानिया मिर्जा, कपिल शर्मा
सानिया मिर्जा, कपिल शर्मा

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो आ गया है. इस हफ्ते कपिल शर्मा शो में खेल जगत की तीन बड़ी हस्तियां आने वाली हैं. इन सेलिब्रिटीज में टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा, बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल और मुक्केबाज मैरी कॉम शामिल हैं. प्रोमो में साइना, सानिया और मैरी तीनों ही अपने अनोखे अंदाज से शो की रौनक बढ़ाती दिखीं. 
 
कपिल के शो पर सानिया-साइना और मैरी 
प्रोमो की शुरुआत में कपिल शर्मा, सानिया, साइना और मैरी तीनों का शानदार तरीके से स्वागत करते हैं. इसके बाद सुनील ग्रोवर आते हैं. वो कहते हैं- लगता है कि दो-चार हीरोइन आई हुई हैं. इस पर कपिल कहते हैं कि हीरोइन नहीं हैं, ये तो स्पोर्ट्स से हैं. फिर सुनील कहते हैं कि ये देश की हीरोइन हैं. वहीं कपिल कहते हैं कि मैरी आप पहली बार आई हैं. एक-एक मुक्का हो जाए. इसके बाद मैरी कॉमेडियन राजीव ठाकुर और कृष्णा अभिषेक को जोरदार मुक्का मार कर गिरा देती हैं. 

Advertisement

कपिल, मैरी से पूछते हैं कि जो लड़कियां बॉक्सर होती हैं, उनके पति बहुत सीधे होते हैं. वो पहले ही ऐसे होते हैं, या बाद में हो जाते हैं. इस पर सानिया कहती हैं कि होना पड़ता है. वहीं साइना ने कहा कि मेरी मम्मी जर्मन टेनिस प्लेयर की बहुत बड़ी फैन हैं. मैंने दो महीने बैडमिंटन खेला इसके बाद मम्मी बोली कि यार टेनिस खेलना था. पैसा ज्यादा होता है उसमें. साइना की बात सुनने के बाद हर किसी की हंसी छूट जाती है.  

प्यार की तलाश में सानिया!
पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से तलाक के बाद ऐसा पहली बार है, जब सानिया किसी शो में नजर आएंगी. बातों ही बातों में सानिया कॉमेडी शो में अपने दिल की बात कहती दिखीं. कपिल, सानिया से कहते हैं कि शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर सानिया पर बायोपिक बने, तो मैं उसमें लव इंटरेस्ट प्ले करना चाहूंगा. इस पर सानिया कहती हैं कि अभी पहले मुझे लव इंटरेस्ट ढूंढ़ना है. इस बात पर मैरी कॉम और कपिल शर्मा जोर-जोर से हंसने लगते हैं. 

Advertisement

कपिल ने सानिया से ये पूछा कि आप इतना गोल्ड खरीदती हैं, तो जब बाहर जाती होंगी, सारी ज्वैलरी पहनकर जाती होंगी. सानिया कहती हैं कि नहीं हम सिर्फ गोल्ड मेडल पहनकर जाते है. पागल हैं? फिर सानिया गले में दुप्पटा डालकर कपिल के लिये ट्रे में चाय लेकर आती हैं. कपिल चाय की चुस्की लेते ही कहते हैं कि ये चाय है या जहर. सानिया ने कहा कि मैंने तो चाय बनाई थी. आपके मुंह को लगकर जहर हो गई होगी. 

शो के प्रोमो में सानिया ने कपिल को इतने बिंदास तरीके से जवाब दिये कि कॉमेडियन को कहना पड़ा, अगले जन्म में तुम मेरी जेठानी तो नहीं थीं. शो का प्रोमो इतना मजेदार है, तो पूरा शो कितना धमाकेदार होगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement