scorecardresearch
 

कप‍िल शर्मा के शो पर सान‍िया मिर्जा ने बताया, कौन बदलता है बच्चे का डायपर?

The Kapil Sharma Show कप‍िल शर्मा के कॉमेडी शो में बीते हफ्ते बतौर गेस्ट सेट पर पहुचीं टेन‍िस प्लेयर सान‍िया मिर्जा. हमेशा की तरह सान‍िया की हाज‍िर जवाबी के आगे एक बार फिर कप‍िल शर्मा ने हार मान ली.

Advertisement
X
कप‍िल शर्मा संग सान‍िया मिर्जा  PHOTO: इंस्टाग्राम
कप‍िल शर्मा संग सान‍िया मिर्जा PHOTO: इंस्टाग्राम

Advertisement

The Kapil Sharma Show कप‍िल शर्मा के कॉमेडी शो में बीते हफ्ते बतौर गेस्ट सेट पर पहुचीं टेन‍िस प्लेयर सान‍िया मिर्जा. हमेशा की तरह सान‍िया की हाज‍िर जवाबी के आगे एक बार फिर कप‍िल शर्मा ने हार मान ली. हुआ यूं कि शो में सान‍िया की एंट्री होते ही कप‍िल ने ये कहते हुए वेलकम किया कि सान‍िया पहले भी आती थीं, हमें हमेशा इंतजार रहता था. लेकिन अब कोई मम्मी बन गया है, कोई पत‍ि बन गया है. तो सान‍िया कैसा लग रहा है मां बनकर? ये सुनते ही सान‍िया ने हंसते हुए कप‍िल शर्मा से पूछ ल‍िया आप कब खुशखबरी सुना रहे हैं. ये सुनते ही कप‍िल शर्मा शरमाते नजर आए.

कप‍िल शर्मा ने चैट शो के दौरान सान‍िया से पूछा कि अब आप एक बच्चे की ज‍िम्मेदारी न‍िभा रही हैं. ऐसे में शोएब भाई क्या करते हैं. कभी बच्चे के डायपर बदलते हैं वो? सान‍िया ने हंसते हुए कप‍िल के इन सवालों का भी जवाब बेबाकी से द‍िया. उन्होंने कहा, हां शोएब करते हैं लेकिन मैं कोश‍िश करती हूं खुद कर दूं. अभी वर्ल्ड कप का दौर चल रहा है. शोएब ब‍िजी हैं. वैसे भी हम स्पोर्ट्समैन की लाइफ बहुत ब‍िजी होती है. कभी-कभी तो दो महीने तक मिलना नहीं होता है. हालांकि मैं दो हफ्ते पहले ही मिली हूं. लेकिन जब मिलना होता है तो मैं कोश‍िश करती हूं, ये काम शोएब को न करने दूं. वो पहले से अपने शेड्यूल की वजह से थके होते हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

The pride of india n the wittiest girl I have ever met @mirzasaniar n her sister #anammirza on #tkss tonight 9:30 pm @SonyTV thank u so much for making this show memorable with ur presence sania n anam.. proud of u both 🙏

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

View this post on Instagram

Don’t miss the special episode of #tkss with the star cast of #EkLadkiKoDekhaTohAisaLaga evergreen @anilskapoor sir,beautiful @iamjuhichawla ji @sonamkapoor n very talented @rajkummar_rao 9:30 pm @sonytvofficial love u all ❤️🙏

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

सान‍िया ने बताया, थोड़े द‍िन पहले मैंने एक तस्वीर सोशल मीड‍िया पर पोस्ट की थी. इस तस्वीर में शोएब सो रहे हैं और मैं इजहान के साथ खेल रही थी. यही अक्सर होता है, हम ऐसे ही मैनेज कर लेते हैं. मैं शोएब को ज्यादा परेशान नहीं करती हूं. बता दें सान‍िया मिर्जा ने शो के दौरान कई द‍िलचस्प किस्से सुनाए. सान‍िया के साथ शो पर उनकी बहन अनम मिर्जा भी शो पर आई थीं. अनम मिर्जा एक्टर शाहरुख खान की बहुत बड़ी फैन हैं, इस बात का खुलाया शो में सान‍िया मिर्जा ने किया.

Advertisement

Advertisement
Advertisement