scorecardresearch
 

टीवी एक्ट्रेस संजीदा शेख ने दिया टावल में पोज, शेयर किया Video

इंटरनेट पर इनकी फोटोज और वीडियोज वायरल रहते हैं. हाल ही में संजीदा शेख ने अपने फैन्स को ट्रीट देते हुए एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह केवल सफेद रंग के टावल में नजर आ रही हैं. संजीदा शेख के 4.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. हल्के मेकअप के साथ संजीदा शेख ने बालों को खुला रखा है और टावल में वह पोज देती नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
संजीदा शेख
संजीदा शेख
स्टोरी हाइलाइट्स
  • संजीदा शेख का वीडियो हुआ वायरल
  • टावल में कराया एक्ट्रेस ने फोटोशूट

एक्ट्रेस संजीदा शेख पिछले दो दशक से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. यह कई फिल्म और टीवी शोज का हिस्सा बन चुकी हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. अक्सर इंटरनेट पर इनकी फोटोज और वीडियोज वायरल रहते हैं. हाल ही में संजीदा शेख ने अपने फैन्स को ट्रीट देते हुए एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह केवल सफेद रंग के टावल में नजर आ रही हैं. संजीदा शेख के 4.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. हल्के मेकअप के साथ संजीदा शेख ने बालों को खुला रखा है और टावल में वह पोज देती नजर आ रही हैं. 

Advertisement

वायरल होते हैं संजीदा के फोटोशूट्स
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब संजीदा शेख ने फैन्स को अपना बोल्ड अंदाज दिखाया हो. एक्ट्रेस को अक्सर ब्रालेट्स और बिकिनी में भी पोज देते देखा गया है. इसके अलावा संजीदा शेख अक्सर अपनी बेटी आयरा संग भी कुछ तस्वीरें शेयर करती नजर आती हैं. कुछ समय पहले संजीदा शेख ने बेटी के दूसरे जन्मदिन की कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. इसके साथ ही उन्होंने एक खूबसूरत सा नोट लिखा था. 

संजीदा शेख ने साल 2006 में सीरियल 'क्या होगा निम्मो का' से अपने करियर की शुरुआत की थी. यह सीरियल हिट रहा था और इसी की वजह से उन्हें निम्मो के रूप में जाना जाने लगा था. इसके बाद उन्होंने अपनी भोली भाली निम्मो की इमेज को पीछे छोड़ते हुए सीरियल 'कयामत' में वैम्प का किरदार निभाया. इस शो को ढेर सारा प्यार मिला था.

Advertisement

आमिर अली की मां ने मांगी थी आर्यन खान के लिए दुआ, बेल मिलते ही खुशी से झूमीं

'कयामत' करने के बाद संजीदा रियलिटी शो 'नच बलिए 3' (2007) में अपने उस समय बॉयफ्रेंड रहे एक्टर आमिर अली संग नजर आईं. इन दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया और दोनों ने अपने डांस और केमिस्ट्री के चलते शो को जीता. साल 2008 में संजीदा ने 'क्या दिल में है' शो किया. इसके बाद उन्होंने कुछ सीरियल और रियलिटी शोज में हिस्सा लिया. इसमें 'जरा नाचके दिखा' और 'जरा नाचके दिखा 2' शामिल थे. इन सभी शोज को संजीदा ने आमिर संग मिलकर जीता था. 

 

Advertisement
Advertisement