scorecardresearch
 

मस्तिष्क की बीमारी से जूझ रहे थे संजीत

पॉपुलर टीवी शो 'संजीवनी' में 'डॉ ओमी' का रोल करने वाले एक्टर संजीत बेदी की मौत हो गई है. उनकी मौत मुंबई के एक अस्पताल में बीते 23 जून को हो गई.

Advertisement
X
संजीत बेदी (फाइल फोटो)
संजीत बेदी (फाइल फोटो)

पॉपुलर टीवी शो 'संजीवनी' में 'डॉ ओमी' का रोल करने वाले एक्टर संजीत बेदी की मौत हो गई है. उनकी मौत मुंबई के एक अस्पताल में बीते 23 जून को हो गई.

Advertisement

संजीत मस्तिष्क की एक बीमारी से जूझ रहे थे जिसकी वजह से वह काफी समय से कोमा में थे. संजीत का अंतिम संस्कार उनकी पत्नी और परिवार वालों की मौजूदगी में कर दिया गया है.

संजीत 'कसौटी जिंदगी की' से लेकर 'क्या होगा निम्मो का ', 'थोड़ी सी ज़मीं थोड़ा आसमां' और 'जाने क्या बात हुई ' जैसे सीरियल्स में काम कर चुके थे.

संजीत की मौत उनके फैंस और दोस्तों को काफी सदमा लगा है. शोक जताते हुए लोगों ने ट्वीट कर संजीत को श्रद्धांजलि दी.

 


 


 

Live TV

Advertisement
Advertisement