पॉपुलर टीवी शो 'संजीवनी' में 'डॉ ओमी' का रोल करने वाले एक्टर संजीत बेदी की मौत हो गई है. उनकी मौत मुंबई के एक अस्पताल में बीते 23 जून को हो गई.
संजीत मस्तिष्क की एक बीमारी से जूझ रहे थे जिसकी वजह से वह काफी समय से कोमा में थे. संजीत का अंतिम संस्कार उनकी पत्नी और परिवार वालों की मौजूदगी में कर दिया गया है.
संजीत 'कसौटी जिंदगी की' से लेकर 'क्या होगा निम्मो का ', 'थोड़ी सी ज़मीं थोड़ा आसमां' और 'जाने क्या बात हुई ' जैसे सीरियल्स में काम कर चुके थे.
संजीत की मौत उनके फैंस और दोस्तों को काफी सदमा लगा है. शोक जताते हुए लोगों ने ट्वीट कर संजीत को श्रद्धांजलि दी.
#SanjitBedi you were one of the one of the most optimistic, positive, selfless, awesomely energetic… https://t.co/Bst5BO5ShA
— Karanvir Bohra (@RealKVB) June 24, 2015
RIP Sanjit bedi!!!
— Kamya Punjabi (@iamkamyapunjabi) June 24, 2015
Just heard the sad news of #SanjitBedi leaving us today #RIP https://t.co/eqNiCnr7ge
— Nivedita Basu (@niveditabasu) June 24, 2015