scorecardresearch
 

Sapna Chaudhary Dance Video: सपना चौधरी ने किया लहंगा-चोली पहनकर डांस, पहली बार दिखा टैटू

सपना चौधरी के फैंस अगर उन्हें दिल से प्यार करना जानते हैं, तो भी बदले में उन्हें बेशुमार प्यार देती हैं. इसलिये सपना पहले के मुकाबले आज कल सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहती हैं. 'जिंद आला' की सक्सेसस की खुशी में सपना ने एक वीडियो शेयर की है. देखें सपना का धमाकेदार डांस.

Advertisement
X
सपना चौधरी
सपना चौधरी

Sapna Chaudhary Dance Video: हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी बैक टू बैक हिट म्यूजिक वीडियो देने में लगी हैं. हाल ही में सपना का 'जिंद आला' रिलीज हुआ. इस सॉन्ग में सपना चौधरी देसी अंदाज में नजर आ रही हैं. सलवार सूट पहनकर सपना ने गाने में ऐसी अदाएं दिखाईं कि कई दिल घायल हो गये. सपना चौधरी का गाना हिट हुआ. इस खुशी में उन्होंने फैंस के लिये नई इंस्टाग्राम रील पोस्ट की है. इस रील में ऐसी चीज सामने आ गई है जिसे सपना ने हमेशा छ‍िपाकर रखा, वो है उनका टैटू. 

Advertisement

 

सपना का नया वीडियो 
सपना चौधरी ने अपनी बैक पर गले के पास देसी क्वीन लिखवाया है. टैटू स्टाइल अंदाज में बनाया गया है.  वैसे सपना चौधरी के फैंस अगर उन्हें दिल से प्यार करना जानते हैं, तो भी बदले में वो भी उन्हें बेशुमार प्यार देती हैं. इसलिये सपना पहले के मुकाबले आज कल सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहती हैं.  'जिंद आला' की सक्सेसस की खुशी में सपना ने एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में घांघरा-चोली पहनकर लटके-झटके दिखाती दिखीं. 

मल्टी कलर घांघरा-चोली के साथ सपना चौधरी ने खूबसूरत सा हेयरस्टाइल बनाया हुआ है. गले में नेकपीस, बिंदी और लिपस्टिक लगाकर सपना ने जबरदस्त एक्सप्रेशन दिये. सपना की अदाएं देख कर बस ऐसा लग रहा है कि उन पर कोई निगाहें हटाये भी कैसे? छोटी सी रील बना कर हरियाणवी क्वीन ने फैंस को दोबारा खुश होने का मौका दिया है. 

Advertisement

पसंद आया धाकड़ अंदाज 
कुछ दिन पहले जब सपना चौधरी ने 'जिंद आला' गाने की अनाउंसमेंट की, तो फैंस सुपर एक्साइटेड नजर आये. उन्हें पता था कि सपना चौधरी म्यूजिक वीडियो से किसी को निराश नहीं करेंगी. हुआ भी वही. 'जिंद आला' सॉन्ग रिलीज होते ही छा गया. सपना के साथ इस गाने में अमित ढुल भी हैं. अमित ढुल ने गाने में एक्ट करने के साथ-साथ 'जिंद आला' गाया भी है. 

फैंस को अमित ढुल और सपना चौधरी की केमिस्ट्री बेहद पसंद आई आ रही है. हर कोई गाने की तारीफ करता नहीं थक रहा है. वहीं सपना की इंस्टाग्राम रील भी फैंस को खूब भा रही है. फैंस उनके लटके-झटके पर दिल हारते दिख रहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement