बिग बॉस फेम डांसर सपना चौधरी के पति वीर साहू के खिलाफ कोविड-19 की गाइडलाइन्स का उल्लंघन करने का केस दर्ज किया गया है. हरियाणा के मेहम पुलिस स्टेशन में एक शिकायत के आधार पर सपना चौधरी के पति पर ये केस दर्ज किया गया है.
इस दर्ज की गई शिकायत के मुताबिक 12 अक्टूबर को वीर साहू ने मेहम चौबी प्लेटफॉर्म पर अपने सपोर्टर्स के साथ इकट्ठा होने का फैसला किया था जिसके लिए उन्होंने कोई इजाजत नहीं ली थी. वहां पर उनके साथ 15-18 कारें भी थीं. हालांकि उन्हें पता चल गया कि रास्ते में पुलिस मौजूद है और इतने लोगों को इकट्ठा होने की इजाजत नहीं मिलेगी. इसके बाद उन्होंने अपने समर्थकों के साथ रास्ता बदल लिया और फरमाना बायपास की तरफ चले गए.
इस शिकायत में ये भी लिखा है कि वीर साहू 60-65 लोगों के साथ बायपास पर इकट्ठा हो गए थे. शिकायत में लिखा गया है कि चूंकि किसी ने भी मास्क नहीं पहना हुआ था इसलिए वे कोरोना वायरस को फैलाने की कोशिश कर रहे थे. इस शिकायत के आधार पर वीर साहू के खिलाफ आईपीसी की धारा 188/34 और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की धारा 51बी के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.
हाल ही में मां बनी हैं सपना चौधरी
इस मामले में कार्रवाई शुरू की जा चुकी है. हरियाणा की चर्चित डांसर सपना के बारे में जब बीते दिनों ये खबर आई कि वे मां बन गई हैं तो वे काफी चर्चा में रही थीं. सपना के बच्चे की पहली तस्वीर भी बीते दिनों सोशल मीडिया पर आ चुकी है जिसे काफी ज्यादा लाइक और शेयर किया गया था.
ये भी पढ़ें-