scorecardresearch
 

डांस टीचर बनीं सपना चौधरी, 'तेरी आंख्या..' गाने पर लगाए ठुमके

आजकल सपना चौधरी पहले से ज्यादा फिट नजर आती हैं. बिग बॉस से निकलने के बाद उन्होंने अपना वजन भी घटाया है.

Advertisement
X
सपना चौधरी
सपना चौधरी

Advertisement

हरियाणा की स्टार डांसर सपना चौधरी अब डांस टीचर बन गई हैं. उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे सुपरहिट सॉन्ग 'तेरी आंख्या का यो काजल' पर डांस स्टेप्स सिखा रही हैं.

सपना के वीडियो को 1 दिन में 180,062 व्यूज मिल चुके हैं. वैसे फैंस ने सपना को कई बार 'तेरी आंख्या का यो काजल' सॉन्ग थिरकते हुए देखा है. लेकिन सपना के शानदार डांस मूव्स फैंस कभी भी मिस नहीं करते. बिग बॉस में जाने के बाद से उनकी फैन फॉलोइंग में कई गुना इजाफा हुआ है.

Check Out #SapnaChoudhary only on @vigovideoindiaofficial App and get a chance to perform on #SapnaKeThumke with the dancing Queen herself. Join now!!

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary) on

सोनिया-राहुल से मिलना चाहती हैं सपना चौधरी, कांग्रेस के लिए कर सकती हैं प्रचार

Advertisement

सपना चौधरी शुक्रवार को कांग्रेस मुख्यालय पहुंची थीं. सपना ने मीडिया से कहा, ''मुझे सोनिया जी, राहुल जी और प्रियंका जी बहुत अच्छी लगती हैं. मैं प्रियंका और राहुल गांधी से मिलने आई थीं लेकिन उनसे नहीं मिल पाईं. मैं आने वाले समय में उनसे जरूर मिलूंगी.'' यह पूछे जाने पर कि क्या वह कांग्रेस में शामिल होंगी उन्होंने कहा, "मैं राजनीति में नहीं आऊंगी." ऐसी खबरें हैं कि सपना आने वाले समय में पार्टी के लिए प्रचार कर सकती हैं.

बिग बॉस हाउस से निकलने के बाद सपना ने कई फिल्मों में डांस नंबर्स किए हैं. वे कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आई हैं. अब वे बड़े बड़े इवेंट्स में नजर आती हैं. आजकल सपना चौधरी पहले से ज्यादा फिट नजर आती हैं. बिग बॉस के घर से बाहर निकलकर उन्होंने अपना वजन भी घटाया है. वे अब पहले से स्लिम हो गई हैं.

सपना चौधरी के हिट गाने 'तेरी आंख्या का यो काजल' पर क्र‍िस गेल का डांस

अब सपना देसी अवतार छोड़ ग्लैमरस लुक में दिखाई देती हैं. सपना का मेकओवर देखकर उन्हें पहचान पाना मुश्क‍िल है. सलवार-कुर्ते में नजर आने वाली सपना चौधरी मैक्सी ड्रेस और गाउन में दिखती हैं.

Advertisement
Advertisement