सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स एंगल पर एनसीबी की कार्रवाई ने सभी का ध्यान खींचा है. जो केस पहले सिर्फ कुछ चेहरों के इर्द-गिर्द घूम रहा था, बाद में उसने पूरी इंडस्ट्री को अपनी चपेट में लिया है. एनसीबी ने दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह जैसी अभिनेत्रियों से पूछताछ की. टीवी इंडस्ट्री से भी सनम जौहर और एबीगेल पांडे से सवाल-जवाब किए गए. अब इन कलाकरों के जरिए ही टीवी एक्ट्रेस सारा खान का नाम भी इस केस से जुड़ गया था.
ड्रग्स केस पर सारा का रिएक्शन
अब सारा खान ने इस केस और अपने पर लगे आरोपों पर रिएक्ट किया है. सारा ने एक न्यूज पोर्टल को बताया है कि इस खबर से वे काफी हैरान और परेशान हैं. वे मानती हैं कि उन्होंने अपनी जिंदगी में कभी कुछ गलत नहीं किया है, इसलिए उनके खिलाफ चलाई जा रही उन खबरों का वे खंडन कर रही हैं. एक्ट्रेस कहती हैं- मुझे सोशल मीडिया पर निशाना बनाया जा रहा है. मुझे ड्रग एडिक्ट कहा जा रहा है. इस घटना के बाद से मैं इतना ज्यादा परेशान हो गई थी कि एक वक्त खुद को मारने पर भी विचार कर रही थी. मैं लोगों को याद दिलाना चाहूंगी कि मैं भी किसी की बेटी हूं, बहन हूं. मुझे भी वहीं सम्मान दिया जाए जो आप घर पर अपनी महिलाओं को देते होंगे.
लोगों पर साधा निशाना
सिर्फ यही नहीं सारा खान के मुताबिक इस विवाद की वजह से उन्हें सोशल मीडिया की तीन बड़ी कैंपेन से बाहर निकाल दिया गया. एक्ट्रेस अब सवाल पूछ रही हैं कि उनके इस नुकसान की भरपाई कौन करेगा. उनकी इमेज को पहुंची चोट को कौन ठीक करेगा. वहीं सारा खान ने चेतावती देते हुए यहां तक कहा है कि हर उस शख्स के खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाएगा जिन्होंने उनके खिलाफ ऐसी खबरों का प्रचार किया है. ड्रग्स केस में खुद के घसीटे जाने से वे खासा नाराज हो गई हैं.
वैसे मालूम हो कि एनसीबी ने सनम जौहर और अविगेल से ड्रग्स मामले में लंबी पूछताछ की थी. उनके घर से कम मात्रा में ड्रग्स मिला भी थी और एक केस भी दर्ज किया गया. लेकिन उस मामले में अभी तक और कुछ कार्रवाई देखने को नहीं मिली है. एनसीबी का सारा फोकस उन पेडलर्स पर है जो इन ड्रग्स को सप्लाई करते हैं.