धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) लॉक अप में तहलका मचा रही हैं. एक्ट्रेस अपने कैदियों के लिए अत्याचारी खेल को और भी ज्यादा मुश्किल बना रही हैं. लॉक अप में एक के बाद शॉकिंग एविक्शन देखने को मिल रहे हैं. शनिवार को सायशा शिंदे के बाहर होने के बाद रविवार के एपिसोड में एक और शॉकिंग एलिमिनेशन देखने को मिला, जिसने कई लोगों को उदास कर दिया. जी हां, सायशा शिंदे के बाद शो की पॉपुलर खिलाड़ी सारा खान (Sara Khan) लॉक अप से बाहर हो गई हैं.
सारा के एविक्शन से उदास फैंस
ब्यूटीफुल एंड सिजलिंग सारा खान के लॉक अप से आउट होने के बाद कई लोग निराश हो गए हैं. सारा को शो में काफी पसंद किया जा रहा था. शो में सारा का सायशा और निशा रावल के साथ स्ट्रॉन्ग बॉन्ड देखने को मिला. हालांकि, सायशा तो सारा से पहले ही लॉक अप से एविक्ट हो गई थीं.
Naagin 6 27 March Written Update: लाल नागिन का हुआ खात्मा, देश को बचाने के लिए होगा समुद्र मंथन
एविक्ट होने पर इमोशनल दिखीं सारा
लॉक अप में अपना सफर खत्म होने पर सारा खान काफी इमोशनल नजर आईं. सारा को फैंस का तो काफी सपोर्ट मिला. हालांकि, वो गेम में अपनी पर्सनैलिटी को खुलकर दर्शकों के सामने नहीं रख पाईं. पिछले हफ्ते लॉक अप की क्वीन कंगना रनौत ने सारा को वॉर्न करते हुए कहा था कि वो गेम में अपनी स्ट्रॉन्ग साइड दिखानी शुरू कर दें, वरना वो बाहर हो सकती हैं और वही हुआ सारा खान इस हफ्ते शो से एलिमिनेट हो गईं.
एक्स हसबैंड अली मर्चेंट के आने से बिगड़ा सारा का गेम?
सारा खान के एक्स हसबैंड अली मर्चेंट ने लॉक अप में वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी. अली के गेम में आने के बाद से ही सारा और उनके बीच नोंक-झोक देखने को मिली. हालांकि, अली की गेम में एंट्री से सारा अपना फोकस लूज करती दिखीं और नतीजा ये हुआ कि उन्हें लॉक अप से बाहर होना पड़ा.
सारा से पहले शनिवार के एपिसोड में शो की क्वीन कंगना रनौत ने सायशा शिंदे को बाहर का रास्ता दिखा दिया. सायशा और कंगना के बीच हुई तू-तू-मैं-मैं के बाद कंगना इतना भड़क गईं कि उन्होंने सायशा को गेम से आउट कर दिया. सायशा से पहले लॉक अप के जेलर करण कुंद्रा ने चेतन हंसराज का गेम में पत्ता साफ किया था. इस हफ्ते 3 सेलेब्स लॉक अप से बाहर हो गए हैं. अब आगे कंगना का अत्याचारी खेल क्या मोड़ लेगा ये देखने वाली बात होगी.