scorecardresearch
 

Kangana Ranaut के नए 'कैदी' बने Ali Merchant, लॉक अप में एक्स हसबैंड की एंट्री से Sara Khan के गेम पर पड़ेगा फर्क!

कंगना रनौत के लॉक अप के पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अली मर्चेंट बने हैं. अली शो की कैदी सारा खान के एक्स हसबैंड हैं. सारा और अली को गेम में एक साथ देखना फैंस के लिए काफी एक्साइटिंग होने वाला है.

Advertisement
X
अली मर्चेंट
अली मर्चेंट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अली लॉक अप के पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट हैं
  • अली की एंट्री से सारा के गेम पर फर्क पड़ सकता है

कंगना रनौत का शो लॉक अप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पहले ही धमाल मचा रहा है. लेकिन अब शो को और भी ज्यादा स्पाइसी बनाने के लिए एक ऐसे वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री कराई गई है, जिसके आने से शो में तहलका मचता हुआ दिखेगा. जी हां, लॉक अप के पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट कंगना की कैदी सारा खान के एक्स हसबैंड अली मर्चेंट हैं. अली ने लॉक अप के 14वें कंटेस्टेंट के तौर पर शो में एंट्री की है.

Advertisement

अली मर्चेंट बने कंगना के नए 'कैदी'

अली मर्चेंट के लॉक अप में एंट्री की खबर ने फैंस की एक्साइटमेंट को डबल कर दिया है. जरा सोचिए जब दो एक्स पार्टनर्स शो में एक बार फिर से आमने-सामने होंगे, तो क्या हंगामा मचेगा. अली और सारा बाहरी दुनिया में एक दूसरे पर कई आरोप लगा चुके हैं. लेकिन अब एक ही शो में एक साथ रहकर ये दोनों क्या तहलका मचाएंगे, ये देखने वाली बात होगी. 

रियलिटी शो में हुई थी अली-सारा की शादी
अली और सारा ने एक रियलिटी शो में पूरी दुनिया के सामने निकाह पढ़कर एक दूसरे का हाथ थामा था. लेकिन शो से निकलने के कुछ समय बाद ही दोनों ने अपनी शादी को तोड़ दिया. रिश्ता टूटने के बाद सारा और अली ने कई मौकों पर एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए. सारा का यह भी कहना था कि दोनों की बॉन्डिंग अच्छी नहीं थी. 

Advertisement

अब ये देखने वाली बात होगी कि लॉक अप में अली और सारा किस तरह एक दूसरे से डील करते हैं. क्या कंगना की जेल में अली और सारा एक दूसरे के फिर से करीब आएंगे या फिर दोनों के बीच की दूरियां और बढ़ जाएंगी, ये देखना काफी इंटरेस्टिंग होगा. 

 

Advertisement
Advertisement