चर्चित टीवी सीरियल संतोषी मां में देवी पॉलोमी का किरदार निभाने वाला सारा खान बहुत जल्द एक अलग अंदाज में नजर आएंगी. हालांकि सारा का ये नया अंदाज उनके टीवी शो नहीं बल्कि उनके नए म्यूजिक वीडियो में दिखेगा. उनके इस नए वीडियो वीडियो का नाम है "बम भोले (bham bhole)." सारा खान को कुछ दिन पहले कोरोना हुआ था और फिलहाल वह होम क्वारनटीन होकर ट्रीटमेंट ले रही हैं.
सारा ने आज तक के साथ खास बातचीत में बताया, "म्यूजिक वीडियो बहुत ही शानदार है और जब आप देखेंगे तो आप सभी को बहुत मजा आने वाला है. इसके लिए आपको मेरा म्यूजिक वीडियो देखना होगा जो बहुत जल्द रिलीज होने वाला है." सारा ने शूटिंग के बारे में बताया कि उन्हें इसकी शूटिंग करते हुए काफी मजा आया.
उन्होंने कहा, "इसकी शूटिंग हमने लॉकडाउन से पहले ही कर ली थी वो भी चंडीगढ़ में. वैसे मैं आपको बता दूं की इस म्यूजिक वीडियो में मेरा पसंदीदा पार्ट है रैप और ये एक बहुत ही क्रेजी सॉन्ग है." सारा खान इन दिनों अपने सीरियल "संतोषी मां" में बिजी हैं जिसमें वो देवी पॉलोमी का किरदार निभा रहीं है.
बताया कैसी है तबीयत
अपनी सेहत के बारे में उन्होंने कहा, "मैं फिलहाल अच्छा महसूस कर रही हूं और बेटर है अभी मेरी तबीयत और आप सबकी दुआ मेरे साथ है. इंशाल्लाह मैं जल्द ठीक हो जाउंगी, मेरे साथ मेरी फैमिली है जो मेरा पूरा ख्याल रख रही है. यही वजह है कि मैं जल्दी रिकवर हो रही हूं और जैसे ही मैं पूरी तरह ठीक हो जाउंगी मैं दोबारा शूट पर निकलूंगी."
उन्होंने कहा, "मैं मेरे सभी फैन्स से बस इतना ही कहना चाहती हूं कि उनका सपोर्ट हमेशा मेरे साथ है और उम्मीद है कि वो मुझ पर अपना प्यार यूं ही बरसाते रहें."
ये भी पढ़ें-