साल 2016 के लास्ट में हुए उरी अटैक के बाद से भारत-पाकिस्तान के रिश्तों के बीच आई कड़वाहट अभी तक जारी है. टीवी एक्ट्रेस सारा खान पिछले दिनों ही पाकिस्तानी सीरियल की शूटिंग करके वापस भारत लौटी हैं. वहां से आने के बाद सारा ने एयरपोर्ट पर उनके साथ हुए दुर्व्यवहार के बारे में मीडिया को बताया.
सारा कहना है कि पाकिस्तानी एयरपोर्ट पर उन्हें एक अधिकारी ने कहा कि जब माहिरा खान को भारत में मुश्किल हुई तो हम आपको आसानी से कैसे जाने दे सकते हैं. सारा ने पाकिस्तानी अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून से बात करते हुए कहा कि वहां पर मुझे काम के दौरान कोई दिक्कत या परेशानी नहीं हुई. मेरे प्रोड्यूसर मेरा काफी ख्याल रखते हैं क्योंकि उनके शो में मैं अकेली भारतीय थी. भारतीय होने के कारण मुझे टीम में बहुत सम्मान मिला.
भारत लौटीं सारा खान, इस शो से होगी टीवी पर वापसी
वहीं दूसरी तरफ इंमिग्रेशन के दौरान सारा को काफी परेशानी हुई. सारा ने बताया कि पाकिस्तान में उनका ये पहला खराब अनुभव रहा. इससे पहले उन्हें कभी कोई दिक्कत नहीं हुई. भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध पर सारा खान का कहना है कि मुझे ऐसा लगता है कि दोनों देशों के बीच की असली समस्या धर्म है. कुछ समय बाद ये सब ठीक हो जाएगा और सभी जानते हैं कि भारत में पाकिस्तानी कलाकारों को कितना प्यार और सम्मान मिला है.
पाकिस्तान में शूटिंग कर रही हैं टीवी स्टार सारा खान, मां-पिता की चिंता बढ़ी
सारा खान इंडिया की पहली ऐसी एक्ट्रेस हैं जो पाकिस्तान के टीवी शो में कर रही हैं. इसी के चलते पिछले कुछ महीने से कराची में थीं और उनके पाकिस्तानी शो का नाम है 'ये कैसी मोहब्बत है'. इस शो में उनके साथ पाकिस्तानी टीवी के फेमस एक्टर नूर हसन.