scorecardresearch
 

TV एक्ट्रेस की सड़क हादसे में मौत, 50 फुट गहरी खाई में कैसे गिरी वैभवी उपाध्याय की गाड़ी? दिल दहला देंगी तस्वीरें

Sarabhai Vs Sarabhai fame Vaibhavi Upadhyaya died: 'साराभाई वर्सेज साराभाई' फेम एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय अब इस दुनिया में नहीं रहीं. कार एक्सीडेंट में एक्ट्रेस ने जान गंवा दी. लेकिन एक्ट्रेस की गाड़ी 50 फुट गहरी खाई में कैसे गिरी?

Advertisement
X
वैभवी उपाध्याय
वैभवी उपाध्याय

Vaibhavi Upadhyaya Died: आज सुबह की शुरुआत एक दुखद और दिल दहलाने वाली खबर के साथ हुई. नींद खुलते ही पता चला कि पॉपुलर शो 'साराभाई वर्सेज साराभाई' फेम एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय अब इस दुनिया में नहीं रहीं. कार एक्सीडेंट में एक्ट्रेस ने जान गंवा दी. एक्ट्रेस की मौत की खबर ने उनके चाहने वालों का दिल तोड़ दिया. कई फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर एक्ट्रेस का एक्सीडेंट कब और कैसे हुआ?

Advertisement

50 फुट नीचे कैसे गिरी एक्ट्रेस की गाड़ी?

दरअसल, वैभवी कुछ समय से हिमाचल प्रदेश में थीं. सोमवार को वो अपने मंगेतर जय सुरेश गांधी के साथ घूमने निकली थीं. जानकारी के मुताबिक, वैभवी अपने मंगेतर के साथ उनकी फॉर्च्यूनर गाड़ी में थीं. दोनों बंजार की तीर्थन घाटी में घूमने के लिए जा रहे थे. उसी दौरान बंजार के पास सिधवा में उनकी गाड़ी ने अचानक कंट्रोल खो दिया और फिर गाड़ी सड़क से करीब 50 फुट नीचे गहरी खाई में जा गिरी. 

एक्ट्रेस के एक्सीडेंट की खबर मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और उन्होंने पुलिस को भी इस बारे में सूचित किया. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जब गाड़ी में वैभवी को देखा तो तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. हालांकि, एक्ट्रेस के मंगेतर की जान बच गई. उन्हें हल्की चोटें आई हैं. स्थानीय लोगों ने जय सुरेश गांधी को गाड़ी बाहर निकाला. उन्हें इलाज के लिए बंजार अस्पताल में भेजा गया. 

Advertisement


Vaibhavi Upadhyaya Died: मशहूर TV एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की सड़क दुर्घटना में मौत, खाई में गिरी गाड़ी 

 

डीएसपी बंजार शेर सिंह ने बताया कि दोनों बंजार की तीर्थन घाटी घूमने के लिए आ रहे थे. तभी उनके साथ यह दुर्घटना हुई. वैभवी के शव का पोस्टमार्टम करके परिजनों को सौंप दिया गया है. इसके अलावा बंजार पुलिस की टीम अब दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है. वैभवी का अंतिम संस्कार आज दोपहर भाभाई हिन्दू श्मशान भूमि में होगा. 

छपाक में भी किया था काम
वैभवी उपाध्याय टीवी इंड्स्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस थीं. उन्होंने कई टीवी शोज में काम किया था. एक्ट्रेस 'क्या कसूर है अमला का' में भी दिखाई दीं. उन्हें वेब सीरीज में भी देखा गया, लेकिन एक्ट्रेस को बड़ी पहचान सीरियल 'साराभाई वर्सेज साराभाई' से मिली. इस शो में उनके किरदार का नाम जैस्मिन था. एक्ट्रेस के रोल और एक्टिंग को दर्शकों ने काफी प्यार दिया था. टीवी शोज के अलावा वैभवी ने दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक में भी काम किया था.

एक्ट्रेस की मौत पर पूरी टीवी इंडस्ट्री में सन्नाटा पसर गया है. फैंस और सेलेब्स यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं कि वैभवी अब हमारे बीच नहीं रहीं. हर कोई उन्हें नम आंखों से याद कर रहा है. 

Advertisement

RIP Vaibhavi Upadhyaya!

 

 

Advertisement
Advertisement