scorecardresearch
 

इंडस्ट्री छोड़ किसान क्यों बना मशहूर एक्टर? पति की गोद में बैठने पर ट्रोल हुईं दीपिका

हर बार की तरह इस हफ्ते भी आपके लिए टेलीविजन की चटपटी खबरें लेकर हाजिर हो चुके हैं. 'साराभाई वर्सेज साराभाई' में रोशेश साराभाई का किरदार निभाने वाले राजेश कुमार ने लाइफ के स्ट्रगल पर बात की है. वहीं दीपिका चिखलिया को सोशल मीडिया पर पति संग रोमांटिक वीडियो डालने के लिए ट्रोल किया जा रहा है.

Advertisement
X
राजेश कुमार, दीपिका चिखलिया
राजेश कुमार, दीपिका चिखलिया

टेलीविजन इंडस्ट्री के लिए ये हफ्ता काफी दिलचस्प भरा रहा है. 'साराभाई वर्सेज साराभाई' फेम एक्टर राजेश कुमार ने एक्टर से किसान बनने की कहानी बताई है. दूसरी ओर 'रामायण' में माता सीता का रोल निभाने वाली दीपिका चिखलिया हेटर्स के निशाने पर आ गई हैं. बिग बॉस के घर में आकर अंकिता लोखंडे की सास ने उन्हें काफी फटकार लगाई है. जानते हैं कि इस वीक टीवी जगत में और क्या-क्या हुआ. 

Advertisement

खेती बाड़ी कर रहे हैं राजेश कुमार 
टेलीविजन एक्टर राजेश कुमार को 'साराभाई वर्सेज साराभाई' में रोशेश साराभाई का किरदार अदा करने के लिए जाना जाता है. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने आर्थिक तंगी, एक्टिंग फील्ड छोड़ने और खेती बाड़ी करने के अपने फैसले पर बात की. राजश्री अनपलग्ड से बातचीत के दौरान राजेश ने कहा- मैंने 2017 में एक्टिंग से ब्रेक लेने का फैसला किया. मैंने पापा से कहा कि मैं अपनी पैतृक जमीन पर काम करना चाहता हूं. उन्हें लगा कि ये कुछ समय की बात है. पर मैं अपने फैसले से पीछे नहीं हटा. राजेश कहते हैं कि उन्हें गर्व होता है कि जब उनके बच्चे उन्हें एक्टर और किसान बताते हैं. 

रामायण शो की सीता क्यों हुईं ट्रोल? 
23 नवंबर को 'रामायण' फेम दीपिका चिखलिया ने पति संग अपनी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की. खास पल के दौरान कपल को रोमांटिक होते देखा गया. एक्ट्रेस अपने पति की गोद में भी बैठ कर मस्ती करती दिखाई दीं. दीपिका को उनके पति की गोद में बैठकर रोमांस करता देख कर कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. यूजर्स का कहना था कि 'पूरी दुनिया आपको भगवान की तरह देखती है. आपको इस तरह देखना अच्छा नहीं लगा.' 

Advertisement

अंकिता को सास ने लगाई फटकार 
बिग बॉस हाउस में इन दिनों कई सारे उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. विक्की जैन और अंकिता लोखंडे के बीच बढ़ती दूरियों को कम करने के लिए मेकर्स ने उनकी माओं को बुलाया. दोनों माओं ने मिलकर अपने बच्चों को समझाने की पूरी कोशिश की. मां से मिलते ही विक्की इमोशनल होकर रोने लगते हैं. अंकिता अपनी सास से कहती हैं कि 'आप टेंशन ना लो. मैं सब संभाल लूंगी.' बहू की ये बात सुनते ही अंकिता की सास को गुस्सा आ जाता है. वो कहती हैं- तुम कुछ नहीं संभाल रही हो. बताओ पति को पैर मारती हो, चप्पल मारती हो. ये सब यहां क्या हो रहा है?' 

फेक है इंडियन आइडल?
सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल को लेकर हमेशा ही सवाल उठते आए हैं. हाल ही में सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' के पहले सीजन के रनरअप रहे अमित साना ने शो को लेकर चौंकाने वाली बात कही. उन्होंने रियलिटी शो पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि 'अभिजीत सावंत फिक्स्ड विनर थे.' पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए अभिजीत ने कहा- इंडियन आइडल इतना बड़ा शो है. अगर सच में अमित की वोटिंग लाइन्स बंद करके मुझे विनर बनाया जाता, तो दंगे हो जाते. 

Advertisement

नेशनल TV पर निकले करिश्मा कपूर के आंसू
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर को अकसर रियलिटी शोज में बतौर गेस्ट शिरकत करते देखा जाता है. हाल ही में वो 'इंडियन आइडल' के मंच पर गेस्ट बनकर पहुंचीं. शो में उन्होंने जैसे ही कंटेस्टेंट को राज कपूर के लुक में 'जीना यहां मरना यहां' गाते सुना वो फूट-फूट कर रोने लगीं. महिला की परफॉर्मेंस देख करिश्मा ने रोते हुए कहा- ये गाने के जो शब्द हैं, यही हम लोग हैं भी. 

इस हफ्ते के लिए इतना ही. अगले हफ्ते नई और चटपटी खबरों के साथ फिर हाजिर होंगे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement