आजकल टीवी शोज में आए दिन कोई न कोई नया ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहा है. ऐसे में सरोजनी सीरियल में भी लगने वाला है ग्लैमर का तड़का.
सरोजनी पर टूट पड़ा है दुखों का पहाड़ और वह फंस गई हैं एक ऐसे गिरोह के चक्कर में जिसने उनकी सास को कर लिया अगवा. सास को उनके चंगुल से छुड़ाने के लिए गुड़ों ने रख दी है ऐसी शर्त जिसके कारण सरोजनी की इज्जत पर मंडरा रहा है खतरा.
जी टीवी के शो 'सरोजनी एक नई पहल' के सेट पर पहुंची सास, बहू और बेटियां की टीम ने की शो की लीड रोल सरोजनी से बात. सरोजनी की कहना था कि मुझे कोठे पर लाकर रख दिया है और यहां पर मुझसे मुर्जा करवाया जा रहा है और यह मेरी मजबूरी है कि मुझे ऐसा करना पड़ रहा है.
सरोजनी की इस हालत की जिम्मेदार कहीं ताड़का बुआ तो नहीं क्योंकि उनके शातिर दिमाग में चलती रहती हैं नई चालें.