scorecardresearch
 

तंगी में गुजरे एक्टर आशीष रॉय के आखिरी दिन, इलाज के लिए मांगी थी मदद

आशीष ने मई महीने में फेसबुक पर दो पोस्ट किए थे. उन्होंने लिखा, "डायलसिस के लिए अर्जेंटली आपके पैसे की जरूरत है. मैं आईसीयू में हूं और बहुत बीमार हूं."

Advertisement
X
आशीष रॉय
आशीष रॉय

ससुराल सिमर का फेम एक्टर आशीष रॉय का निधन हो गया है. वो लंबे समय से बीमार थे. उनके पास बीमारी के इलाज के लिए पर्याप्त पैसे भी नहीं थे. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए पैसे मांगे थे.

Advertisement

बता दें कि, आशीष रॉय छोटे पर्दे के मशहूर अभिनेता हैं. वे टीवी सीरियल बनेगी अपनी बात, रीमिक्स, कुछ रंग प्यार के ऐसे भी, जीनी और जूजू जैसे सीरियल्स में नजर आ चुके हैं. 


आशीष ने किया था ये पोस्ट
आशीष ने मई महीने में फेसबुक पर दो पोस्ट किए थे. उन्होंने लिखा, "डायलसिस के लिए अर्जेंटली आपके पैसे की जरूरत है. मैं आईसीयू में हूं और बहुत बीमार हूं." इस पर फिल्ममेकर हंसल मेहता ने ट्विटर के जरिए फिल्म एसोसिएशन्स से एक्टर के लिए मदद की मांग की थी. 


देखें: आजतक LIVE TV  

इसके बाद जून महीने में आशीष रॉय ने अपने दोस्त सूरज थापर के जरिए सलमान खान से मदद की गुहार लगाई थी. सूरज ने बताया कि पिछली बार 2019 में जब आशीष बीमार पड़े थे तो सिंटा(CINTA) ने भी उनकी मदद की थी लेकिन इस बार आशीष ने सिंटा से संपर्क नहीं किया. इस बार उन्होंने फेसबुक पर सबसे अपील कि और उससे अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला लेकिन उनका जो डायलिसिस है उसमें खर्चा ज्यादा है. 

Advertisement

उन्होंने आगे कहा 'कोई ऐसी संस्था या क्लब हो जो उनके इस मेडिकल प्रॉब्लम को यहां से टेकओवर कर ले. उनके लिए भी थोड़ा आसान हो जायेगा क्योंकि उनका जो डायलिसिस है वो कब तक चलेगा वो तो डॉक्टर्स ही बता सकते हैं. उनकी दोनों किडनियां प्रॉब्लम में हैं. इसके अलावा वे चाहते हैं कि उनको कोई काम दे दे, जो उनके लिए ज़्यादा जरूरी है.'

 

Advertisement
Advertisement