'ससुराल सिमर का' की लीड एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के ट्विटर पोस्ट में उनका बेबी बंप नजर आ रहा है. हो गए ना आप हैरान? दरअसल दीपिका रियल नहीं बल्कि रील लाइफ में मां बनने वाली हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिमर एक डेविल को जन्म देंगी और इसके साथ ही शो में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा. इस तस्वीर के साथ दीपिका ने बहुत ही अच्छा मैसेज लिखा है.
She has fought for all,loved & cared for everyone.now she has been blessed to experience the most beautiful phase pic.twitter.com/mxt2apsB1R
— Dipika Kakar (@ms_dipika) July 19, 2016
रियल लाइफ में दीपिका 'ससुराल सिमर का' के अपने एक्स को-स्टार शोएब इब्राहिम को डेट कर रही हैं. दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने की भी प्लानिंग कर रहे हैं.