scorecardresearch
 

तलाश खत्म, देवोलीना संग साथ निभाना साथिया 2 में लीड रोल में नजर आएगी ये जोड़ी

अब खबरों के मुताबिक मेकर्स की तलाश खत्म हो गई है. एक न्यूज पोर्टल की रिपोर्ट की माने तो मेकर्स ने हर्ष नागर और स्नेहा जैन को लीड रोल के लिए साइन कर लिया है.

Advertisement
X
साथ निभाना साथिया 2
साथ निभाना साथिया 2

टीवी का सबसे पॉपुलर शो साथ निभाना साथिया अपने सीजन 2 के साथ तैयार है. शो के पहले प्रोमो को देख दर्शक काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. सभी की प्यारी गोपी बहू को फिर छोटे पर्दे पर देख सभी खुश हैं और इस सीरियल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन पहले ही प्रोमो में एक सस्पेंस था, कि आखिर गहना के रोल में कौन नजर आएगा?

Advertisement


साथ निभाना साथिया की लीड कास्ट

अब खबरों के मुताबिक मेकर्स की तलाश खत्म हो गई है. एक न्यूज पोर्टल की रिपोर्ट की माने तो मेकर्स ने हर्ष नागर और स्नेहा जैन को लीड रोल के लिए साइन कर लिया है. इसका मतलब ये हुआ है कि सीरियल में गहना का रोल स्नेहा अदा करेंगी. अब मेकर्स ने तो इस खबर की पुष्टि नहीं की है लेकिन सोशल मीडिया पर ये अटकलें तेज हैं. अगर ये खबर सही साबित होती है तो स्नेहा टीवी की दुनिया में अपना डेब्यू करने को तैयार हैं. स्नेहा के लिए साथ निभाना साथिया उनका पहला सीरियल होगा.

वहीं अपने लोकप्रिय सीरियल के सीजन 2 को लेकर देवोलीना भी खासा खुश नजर आ रही हैं. उन्होंने शो की प्रोड्यूसर रश्मि शर्मा पर पूरा भरोसा जताया है. उनकी माने तो रश्मि उनकी जिंदगी में एक करीबी दोस्त की तरह हैं जिन पर वे पूरा भरोसा कर सकती हैं. ऐसे में जब उन्हें ये सीरियल ऑफर हुआ, उन्होंने बिना देर किए इसे स्वीकार कर लिया.

Advertisement

वैसे साथ निभाना साथिया 2 को तो शुरू होने से पहले ही खूब सुर्खियां मिल गई हैं. जब से रसोडे में कौन था वायरल हुआ है, इस सीरियल को लेकर बज काफी ज्यादा बढ़ गया है. प्रोमो में भी इसका जिक्र किया गया है. बताया जा रहा है कि सीरियल में कोकिला बेन का किरदार पिछले सीजन की तरह बरकरार रखा जाएगा.

Advertisement
Advertisement