scorecardresearch
 

साथ निभाना...फेम एक्टर विशाल के क्या हैं फ्यूचर प्लान्स? टीवी पर वापसी को लेकर कहा ये

शूट की बात करते हुए विशाल ने कहा कि इसकी शूटिंग हमने की जब बीच में माहौल थोड़ा ठीक हुआ था, लेकिन इसमें ये जज्बा दिखाया गया है कि हमें छोटी छोटी चीज़ें करके अपनी ज़िम्मेदारी समझनी चाहिए और निभानी चाहिए.

Advertisement
X
विशाल सिंह
विशाल सिंह

साथ निभाना साथिया फेम एक्टर विशाल सिंह की “पहल” इन दिनों चर्चा में है, जिसमें वो सिखा रहें है अच्छाई और सफाई का पाठ. इस बारे में आजतक से बातचीत में विशाल ने बताया, “जब हम मुश्किल में है, लॉकडाउन जैसी सिचुएशन है, लोगों के लिए बहुत मुश्किल है. हम सब स्ट्रगल कर रहे हैं. मजबूर हैं लोग लेकिन हमें भी अपनी ज़िम्मेदारी समझनी चाहिए. हमें छोटी छोटी चीज़े करनी चाहिए. अच्छी चीजें करनी चाहिए जितना हो सके उतना लोगों की मदद करें. यही अच्छाई लोगों तक पहुंचाने की पहल की है हमने.”

 
शूट की बात करते हुए विशाल ने कहा, “इसकी शूटिंग हमने की जब बीच में माहौल थोड़ा ठीक हुआ था, लेकिन इसमें ये जज्बा दिखाया गया है कि हमें छोटी छोटी चीज़ें करके अपनी ज़िम्मेदारी समझनी चाहिए और निभानी चाहिए. मैं तो बहुत ही ट्रेवल करता रहता हूं. बीच में, मैं टर्की गया था तो वहां मैंने देखा की वो कंट्री हमसे भी गरीब कंट्री है, लेकिन वहां पर इतनी साफ़ सफाई, वहां के एयरपोर्ट भी क्लीन. प्रॉब्लम हमारे यहां लोगों की है जो साफ सफाई नहीं रखते हैं. हम ठान ले तो हमारी कंट्री भी काफी साफ़- सुथरी हो जाए. वैसे मैं बहुत ही फिटनेस फ्रिक हूं लेकिन शूटिंग के दौरान एक शॉट में मुझे वड़ापाव खाना था तो मैं 4-5 वादा पाव खा गया.”

क्या हैं विशाल के फ्यूचर प्लान्स?

फ्यूचर प्लान्स और टीवी पर वापसी पर विशाल ने कहा, “इस महीने में मेरे तीन म्यूजिक वीडियो आ रहे हैं. एक है कनिका कपूर के साथ. दूसरा तान्या शर्मा के साथ है जो जल्द ही रिलीज़ होगा और तीसरा है HRD मिनिस्टर की बेटी अनुष्का निशंक के साथ. रही बात टीवी पर वापसी की तो मुझे कुछ ऐसा रोल चाहिए जो मैंने कभी नही किया हो, मुझे अब साथिया टाइप रोल नहीं करना. हां, साथिया मेरे दिल के करीब है, मैंने 6 साल किया है. लेकिन अब नहीं कर सकता. मुझे बेहद जैसा कोई शो या कोई अलग किरदार करना है. चाहे फिर निगेटिव ही हो लेकिन अलग हो. वेब सीरीज के लिए भी मैं ओपन हूं लेकिन फ़िलहाल मुझे अलग रोल की तलाश है.”

Advertisement


फिलहाल विशाल अपनी फैमिली के साथ दिल्ली में हैं और सेफ हैं.
 

 

 

Advertisement
Advertisement