scorecardresearch
 

आमिर खान का टीवी शो 'सत्यमेव जयते' अब चीन में भी दिखेगा

स्टार इंडिया ने मुद्दा आधारित टेलीविजन शो 'सत्यमेव जयते' का अधिकार चीन की एक प्रोडक्शन कंपनी को दिया है. बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान इस कार्यक्रम को होस्ट करते हैं.

Advertisement
X
'सत्यमेव जयते' में आमिर खान
'सत्यमेव जयते' में आमिर खान

स्टार इंडिया ने मुद्दा आधारित टेलीविजन शो 'सत्यमेव जयते' का अधिकार चीन की एक प्रोडक्शन कंपनी को दिया है. बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान इस कार्यक्रम को होस्ट करते हैं.

Advertisement

शुक्रवार को पाले मीडिया सेंटर द्वारा आयोजित एक सत्र में स्टार इंडिया के सीईओ उदय शंकर ने कहा, ‘जब हमने सत्यमेव जयते का पहला सेशन किया, तो एशिया और अफ्रीका के कुछ हिस्से से पूछताछ होने लगी. लेकिन, सबसे ज्यादा दिलचस्पी जहां देखी गयी है, वह था चीन और हमने चीन में एक प्रोडक्शन कंपनी को शो का अधिकार बेचा है.’

चीन में शो का प्रसारण किस तरह से होगा, इसके बारे में और ज्यादा विवरण उन्होंने नहीं दिया. उदय शंकर ने बाद में बताया कि सिंडिकेशन के अंतर्गत इसका अधिकार बेचा गया, जहां चीन में एक पक्ष ने शो के लिए दिलचस्पी दिखाई और उसका अधिकार हासिल किया.

Advertisement
Advertisement